बरदह पीजी कॉलेज में बीएससी, बीकॉम कोर्स को मिली मान्यता, प्रवेश शुरू

जियाउल हक की रिपोर्ट

बरदह पीजी कॉलेज में बीएससी, बीकॉम कोर्स को मिली मान्यता, प्रवेश शुरू

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत बरदह पीजी कॉलेज में बीएससी, बीकॉम के दो नए विषयों की मान्यता मिलने से छात्र-छात्राओं में खुशी है। स्थानीय लोगों का कहना है अभी तक हम लोग जिस विषय के लिए आजमगढ़, जौनपुर जाना पड़ता था। अब वह हमारे इसी स्थानीय महाविद्यालय में मिल जाएगा इसके लिए हम प्रचार प्रोफेसर विजय कुमार राय जी को धन्यवाद देते हैं जिनके नेतृत्व में यह मान्यता मिली है।

गांधी स्मारक त्रिवेणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो, विजय कुमार राय ने बताया हमारे यहां पहले कला संकाय के केवल बीए एमए दो सब्जेक्ट थे। लेकिन अब बीएससी, बीकॉम के दो नए सब्जेक्ट की मान्यता मिल गई है। जिसमें बीएससी के दो ग्रुप बायो ग्रुप व मैथमेटिक्स ग्रुप शामिल है। जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, बॉटनी और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट शामिल है। वहीं वाणिज्य संकाय से बीकॉम की मान्यता मिली है। बीएससी, बीकॉम दोनों अब हमारे यहां कक्षाएं संचालित होगी। वहीं पहले हमारे यहां हिंदी, प्राचीन इतिहास, मनोविज्ञान, राजनीति शास्त्र से पीजी चलता था। लेकिन अब दो और पोस्ट ग्रेजुएट की मान्यता मिली है। जिसमें भूगोल, समाजशास्त्र शामिल है अब इन सभी विषयों की कक्षाएं संचालित होगी।

बीएससी, बीकॉम का एडमिशन भी शुरू हो गया है। जो भी छात्र-छात्राएं हैं वह महाविद्यालय से संपर्क कर अपना एडमिशन करवा सकते हैं। हम अपने महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के कुलपति माननीय प्रदीप कुमार शर्मा को धन्यवाद देते हैं। जिनके प्रयास से हमारे यहां इन सभी विषयों की मान्यता मिली है। इस अवसर पर डॉ. अजीत प्रसाद राय, असिस्टेंट प्रोफेसर देवेंद्र कुमार पांडे, डॉक्टर सुनील कुमार मिश्रा, डॉक्टर संजय कुमार यादव, डॉक्टर सुरेश कुमार उपाध्याय, डॉक्टर प्रतिमा मौर्य, डॉक्टर अखिलेश कुमार द्विवेदी, सर्वेश कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।