दो बाइकों की टक्कर में तीन कांवड़ियों की मौत, दो गम्भीर रूप से घायल

Three kanwariyas killed, two seriously injured in a collision between two bikes

दो बाइकों की टक्कर में तीन कांवड़ियों की मौत, दो गम्भीर रूप से घायल

(मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक कांवड़ियों पर गहरा शोक प्रकट किया)

(हॉस्पिटल पहुंच घायलों का एसपी ग्रामीण ने जाना हाल)

वाराणसी/मिर्जामुराद। सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर दो बाइकों की टक्कर में तीन कांवड़ियों की मौत होने के बाद आनन फानन पुलिस टीम की तैनाती कर घायलों को अस्‍पताल भी भेज दिया गया। वहीं खजुरी में हाइवे की आरक्षित लेन में हादसा होने की वजह से दो कांवड़िया भी घायल हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस से ग्रामीणों से नोंकझोंक भी हुई। वहीं जानकारी होने के बाद एसपी ग्रामीण और एसडीएम भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया। 
मिर्जामुराद में एनएच 19 के हाइवे पर खजुरी में सोमवार की दोपहर कांवड़ियों के लिये आरक्षित लेन में दो बाइकों की आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई। वहीं इसी हादसे में दो कांवड़िया घायल भी हो गये। घटनास्थल पर एम्बुलेंस के न पहुंचने पर ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर नोंकझोंक भी हुई।सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी और एसडीएम (राजातालाब) गिरीश द्विवेदी ने मौका मुआयना कर घायलो से मुलाकात की।
पल्सर बाइक (यूपी 70 ईपी 9771) पर प्रयागराज के नैनी (सरईपुरवा) निवासी विनय पटेल व महेबा (नैनी) निवासी अंकित जायसवाल व श्यामबाबू बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के बाद वाराणसी से प्रयागराज जा रहे थे। मिर्जामुराद थानांतर्गत खजुरी के पास प्रयागराज की ओर से जलाभिषेक करने वाराणसी जा रहे स्पेंडर सवार (एम एच 40 एम 9747) भदोही जिले के गुलौरी (उपरवार) निवासी दीपक तिवारी व तेजधर तिवारी निवासी गुलौरी गोपीगंज भदोही कांवड़िया की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी।
घायल कांवड़ियों के काफी देर तक सड़क पर पड़े रहने और एंबुलेंस के आने में देरी होने पर ग्रामीणों व पुलिस में जमकर नोंकझोंक हुई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल विनय पटेल, अंकित जायसवाल व तेजधर तिवारी को एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दीपक तिवारी व श्यामबाबू को खजुरी स्थित सूर्यांश हास्पिटल में भर्ती किया गया। एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी, एसडीएम राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी, सीओ बड़ागाँव डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी, थाना प्रभारी हरिनाथ भारती ने अस्पताल पहुंचकर घायल कांवड़ियों का हाल जाना।

(मुख्यमंत्री ने घायल कांवड़ियों के समुचित उपचार कराने को अधिकारियों दिए निर्देश

वाराणसी/मिर्जामुराद। मिर्जामुराद हादसे में मृतक कांवड़ियों के ऊपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक प्रकट किया व दिवंगतों की आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया।मुख्यमंत्री ने गम्भीर रूप से घायल कांवड़ियों के बारे में जिला प्रशासन से जानकारी ली व निर्देश दिए की घायलों का समुचित उपचार कराया जाए।