बरदह पीजी कॉलेज में हुआ ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन

बरदह पीजी कॉलेज में हुआ ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन

बरदह पीजी कॉलेज में हुआ ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन

बरदह,आजमगढ़। आज गांधी स्मारक त्रिवेणी पी.जी कालेज बरदह आजमगढ़ में अन्तर महाविद्यालयीय ( महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्याल आजमगढ़ ) में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रो. प्रशांत राय ( क्रीड़ा प्रभारी महा• सु• रा• वि• वि• आजमगढ़), सह सचिव डाॅ. अमरजीत जी की निर्देशन में और आदरणीय प्राचार्य प्रो. विजय कुमार राय के कुशल मार्गदर्शन में ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गयी। खिलाड़ियों का मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन महाविद्यालय के सभी शिक्षक साथियों के द्वारा किया गया । प्रतिभागियों में डी.ए.वी. पी.जी कालेज आजमगढ़, शिब्ली नेशनल पी.जी. कालेज , सर्वोदय पी.जी कालेज घोषी मऊ, श्री जगदीश नरायण महेन्द्र प्रसाद पी.जी. कालेज रग्घूपुर आजमगढ़ , फूलादेवी मँगरूँ सिंह महाविद्यालय आजमगढ़ , श्री शारदा पी.जी. कालेज खुर्रमपुर आजमगढ़, कूबा पी.जी कालेज नेवादा आजमगढ़ के अतिरिक्त आयोजक महाविद्यालय गांधी स्मारक त्रिवेणी पी.जी कालेज बरदह आजमगढ़ के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । 

इसके आयोजक सचिव डाॅ. सर्वेश कुमार तिवारी गांधी स्मारक त्रिवेणी पी.जी कालेज बरदह आजमगढ़ रहे।

इस अवसर पर प्रो. अजित प्रसाद राय, डाॅ. संजय यादव, डाॅ. बलवंत सिंह, डाॅ. अनुपम यादव,डाॅ. अखिलेश द्विवेदी, डाॅ. प्रतिमा मौर्य, डाॅ. अनीश, डाॅ. राजेश,डाॅ. अवनीश, डाॅ. सुरेशचन्द्र उपाध्याय,डाॅ. श्याम नारायण तिवारी, डाॅ. अमरनाथ यादव उपस्थित रहे।

जियाउल हक की रिपोर्ट