आखिर कब होगा रतनपुरा स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव

आखिर कब होगा रतनपुरा स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव

आखिर कब होगा रतनपुरा स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव

आखिर कब होगा रतनपुरा स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव

म‌ऊ(एपीआई एजेंसी):- रतनपुरा,हर स्टेशन पर यात्रियों को यात्री सुविधाएं मुहैया कराने का दावा रेलवे का रतनपुरा रेलवे स्टेशन पर सटीक नहीं बैठ रहा है। यहां बीते कई वर्षो से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग उठ रही है, लेकिन अब तक रेलवे के  अधिकारी इस पर अमल नहीं कर सके हैं। जबकि जिला का मुख्य बाजार होने के चलते और  बलिया जनपद एवं गाजीपुर जनपद के लोग यहां से बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही रहती है, लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव न होने से मऊ या बलिया स्टेशन पहुंचकर ट्रेनों पर सवार होने को बाध्य हो रहे हैं।

बताते चले कि रतनपुरा रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन एक दर्जन एक्सप्रेस ट्रेेन गुजरती हैं, लेकिन केवल उत्सर्ग एक्सप्रेस के अलावा कोई एक्सप्रेस नहीं रुकती है। जबकि स्टेशन से  साबरमती एक्सप्रेस, सरजू-जमुना एक्सप्रेस ,पूर्वांचल गोरखपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, ताप्ती गंगा, सूरत-छपरा, गरीब नवाज एक्सप्रेस, जैसी एक दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों का आवागमन होता है। लेकिन दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव न होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टेेशन पर ठहराव न होने से रतनपुरा के यात्रियों को  21 किलोमीटर दूर मऊ जंक्शन या 45 किमी दूर बलिया जंक्शन जाना पड़ता है।

इस समस्या को लेकर व्यापारी नेता मोहन कुमार गुप्ता ने रेलवे को रजिस्टर्ड पत्र भी भेजा है अरविंद कुमार, अमर नाथ ,मोहन कुमार, मुमताजअहमद अंसारी, सुनील कुमार, परमात्मानंद सिंह , कुन्नू सिंह अभय जीत, संजय कुमार,आलोक कुमार , देवानंद यादव  आदि क्षेत्रवासियों का कहना है कि साबरमति एक्सप्रेस और सरयु जमुना एक्सप्रेस के ठहराव के लिए कई बार रेलवे प्रबंधन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। मांग की इन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव  रतनपुरा रेलवे स्टेशन पर किया जाए जिससे क्षेत्र की जनता लाभाविंत हो सके।