अंतरिम बजट उत्साह वर्धक : संरक्षक अश्वनी मोदनवाल

अंतरिम बजट उत्साह वर्धक : संरक्षक अश्वनी मोदनवाल

अंतरिम बजट उत्साह वर्धक : संरक्षक अश्वनी मोदनवाल

अंतरिम बजट उत्साह वर्धक : संरक्षक अश्वनी मोदनवाल
  
मिर्जापुर(एपीआई एजेंसी):- कछवां अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा प्रस्तुत किये गये अंतरिम बजट को उत्साह वर्धक बताया बजट में युवा, गरीब, महिला एवं किसानों को प्राथमिकता दी गई है संगठन के वरिष्ठ संरक्षक व भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य अश्वनी मोदनवाल समेत संगठन के संदीप सिंह, जगदीश उमर, जावेद आलम , कुंवर अनील सिंह, बृजेश उमर ने समाज के सभी वर्गों तक पहुंचने वाला संतुलित बजट करार दिया।

अश्वनी मोदनवाल ने आयकर छूट 7 लाख तक पूर्ण टैक्स मुक्त किए जाने 1 लाख करोड़ के ब्याज मुक्त ऋण हेतू फंड बनाए जाने से नये उद्यमियों और व्यापारीयो को प्रोत्साहन मिलेगा व्यापारीयो की सुगमता के लिए 2009/ 2010  तक बकाए 25000/ तथा 2010 से 2014 तक 10000/ डायरेक्ट टैक्स की मांग को समाप्त किया गया, रेल विभाग ने 40000 बोगियों को वन्दे भारत की तर्ज पर आधुनिक किया जाना 30 करोड मुद्रा लोन दिया जाना व्यापार को बढ़ावा देने वाला बताया।

इसके अतिरिक्त देश में 22 जनवरी को घोषित प्रधानमंत्री जी द्वारा सोलर योजना को बढ़ावा दिया जाना एवं 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकल जाना देश के लिए गर्व का विषय देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है और विश्व में पांचवें स्थान पर पहुंच चुकी है।