बरनवाल सेवा समिति भदोही की ओर से नगर में आयोजित किया गया होली मिलन समारोह

बरनवाल सेवा समिति भदोही की ओर से नगर में आयोजित किया गया होली मिलन समारोह

बरनवाल सेवा समिति भदोही की ओर से नगर में आयोजित किया गया होली मिलन समारोह

बरनवाल सेवा समिति भदोही की ओर से नगर में आयोजित किया गया होली मिलन समारोह

भदोही(एपीआई एजेंसी):- बरनवाल सेवा  समिति की ओर से नगर के चौरी रोड स्थित तुलसी  उद्यान पर स्थित सनबीम पब्लिक स्कूल में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जमकर अबीर गुलाल उड़े और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार बरनवाल रीना बरनवाल के द्वारा महाराजा अहिवरण के तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

इस अवसर पर युवाओं की टोली ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया। गीत, संगीत व नृत्य का दौर देर रात तक जारी रहा। वहीं महिलाओं और पुरुषों द्वारा भी विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। मुख्य  अतिथि समिति अध्यक्ष अरविंद कुमार बरनवाल  ने होली की बधाई देते हुए कहा कि रंगों का यह पर्व भारतीय संस्कृति व परपंरा का वाहक है। यह हमें एकता में अनेकता का संदेश देता है। सौहार्द और भाईचारे की बुनियाद को मजबूत करता है। इस मौके पर रीना बरनवाल ने कहा 
 कि होली ही एक ऐसा पर्व है जिसमें लोग भेदभाव को भूलकर एक दूसरे गले मिलते हैं।

कहा कि यह सिलसिला हमेशा जारी रहना चाहिए।   वहीं भदोही  के समाजसेवी  एवं वरिष्ठ कालीन निर्यातक पंकज कुमार बरनवाल ने संबोधित करते हुए कहा   हम समाज में अच्छा संदेश दें साथ ही ईद और होली की  बधाई भी दी। इस मौके पर रूपेश कुमार बरनवाल ललित बरनवाल विनीत कुमार बरनवाल असुतोश बरनवाल रेखा बरनवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।