भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ

भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ

भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ

भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ

कुशीनगर(एपीआई एजेंसी):- कसया नगर स्थित श्रीरामजानकी मंदिर (मठ) पर चौदहवें वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। हेतिमपुर स्थित छोटी गंडक नदी के तट से आये अभिमंत्रित जल को मठ से पूजा अर्चना के बाद कलश में भरकर हजारों की संख्या में श्रद्धालु हाथी, घोड़े, गाजे बाजे, ढोल नगाड़े के साथ मठ से नगर में निकले। कलश यात्रा नगर के देवरिया रोड, कुशीनगर रोड, पडरौना रोड, रामकोला रोड, सपहां रोड होते हुए पूरे नगर का भ्रमण कर वापस मठ पहुँची।

यात्रा में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा व जलपान कराकर यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान जय श्री राम के उद्घोष से नगर गूंज उठा।
 महंत त्रिभुवन शरण दास व व्यवस्थापक देव नारायण शरण ने बताया कि कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुए श्रीराम महायज्ञ के अंतर्गत अब 15 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर में श्री अवध बिहारी कुंज, अयोध्या धाम से आये महंत गणेश दास महाराज के श्रीमुख से भव्य श्रीराम कथा व यज्ञाचार्य रामजी पांडेय की देख रेख में श्रीराम महायज्ञ सम्पन्न होगा। अयोध्या धाम से आये संतो द्वारा दस दिनों तक अखंड सीता राम नाम संकीर्तन भी चलता रहेगा।

23 फरवरी को विशाल भंडारे के साथ पूर्णाहुति होगी। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रकाश सिंह, नपाप अध्यक्ष किरन जायसवाल, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र, विजय कुमार गुप्त, आलोक श्रीवास्तव, ओम प्रकाश जायसवाल, कृष्ण कुमार, सभाषद राजेश मद्देशिया, सुमित जायसवाल, सचिन पाठक, शैलेष मिश्र, पप्पू जायसवाल, सुरेश प्रसाद गुप्ता, सिया शरण पांडेय, शशि भूषण तिवारी, संजय जायसवाल,  विष्णु दास, विनय कुमार, निशांत सिंह, मिथलेश सिंह, धनंजय यादव, अरुण रावत, राहुल यादव, टिशू पांडेय, खुशी, ममता कश्यप, गुड्डी देवी, गंगोत्री देवी, दिव्यांशु, वंदना पांडेय, अनमोल तिवारी, चंद्रप्रभा पांडेय, दिनेश तिवारी, रामजी शरण दास आदि उपस्थित रहे।