गंगोश्री हास्पिटल द्वारा सैकड़ों मरीजों को बांटी गयी निशुल्क दवाइयां

गंगोश्री हास्पिटल द्वारा सैकड़ों मरीजों को बांटी गयी निशुल्क दवाइयां

गंगोश्री हास्पिटल द्वारा सैकड़ों मरीजों को बांटी गयी निशुल्क दवाइयां

गंगोश्री हास्पिटल द्वारा सैकड़ों मरीजों को बांटी गयी निशुल्क दवाइयां

चन्दौली(एपीआई एजेंसी):- जिस कार्य से किसी को सुख मिले उसका नाम सेवा है और सेवा का जन्म जिस भाव से होता है उसे समर्पण कहते है । समर्पण के बिना सेवा का उदय होता ही नहीं । समर्पण कारण है और सेवा उसका कार्य है । सेवा के दो रूप है - स्वयं सेवा तथा लोक सेवा, दोनों ही लोक और परलोक की दृष्टि से सदा सर्वदा कल्याण के हेतु है । सेवा से अंतःकरण और चित्त की शुद्धि होती है जिससे पापो का क्षय होता है और भगवान से निकटता बढ़ती है । ये बातें कहीं जाने माने न्यूरो साईकेट्री विशेषज्ञ डॉ0 प्रदीप चौरसिया ने। मौका था आर.के नेत्रालय द्वारा प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले नेत्र चिकित्सा शिविर के आयोजन का।आज के शिविर में कुल 568 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा के बाद महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद जाने माने लोकगायक चन्दन यादव ने समां बांधा।फिर बिरहा गायक मंगल मधुकर ने राम धुन गाया। शिविर में डॉ0 आर.के ओझा को मातृभूमि सेवा ट्रस्ट की ओर से राममंदिर का चिन्ह भेजा गया। जबकि शिविर के मुख्य अतिथि डॉ0 प्रदीप चौरसिया एवं सुरेन्द्र द्विवेदी को भी राम मंदिर भेंट किया गया।

शिविर की व्यवस्था सुमंत कुमार मौर्य,संचालन सुबाष विश्वकर्मा ने और आभार सत्यानन्द रस्तोगी ने किया।शिविर में प्रमुख रुप से आर.के नेत्रालय के डिप्टीडाइरेक्टर  मिथिलेश पाण्डेय,डॉ0 वन्दना,डॉ0 अतुल साहु,डॉ0 राजीव रंजन,डॉ0 मनोज,डॉ0 अजय मिश्रा,पं.सुजीत तिवारी,पं.रामबोला तिवारी,शमशेर सिंह एड.राजेश सिंह,तस्लीम भाई,नन्दलाल,मोछू भैया,शारदा मौर्य,अजय सिंह,दिलीप ,सतीश,तेजू गुप्ता,संतोष साउण्ड,बिनोद यादव,चन्दन,निर्मल भाई,संजय पाल,रामकुमार, अंकुर सिंह,सोनू सिंह,रामनिवास प्रधान,बृजेश,संदीप दुबे,रिंकू यादव,रवि शंकर तिवारी, धीरज सिंह, शिव कुमार, रवि कुमार पाल,शशिकान्त मिश्र,नरेन्द्र तिवारी,संजय कुमार सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।