हार्ट अटैक व स्नैक बाइट में शुरुआती पांच मिनट निर्णायक
हार्ट अटैक व स्नैक बाइट में शुरुआती पांच मिनट निर्णायक
हार्ट अटैक व स्नैक बाइट में शुरुआती पांच मिनट निर्णायक
वाराणसी(एपीआई एजेंसी):- बड़ागाँव क्षेत्र स्थित एसएस पब्लिक स्कूल के परिसर में छात्र छात्राओं को किसी भी आपातकालीन मेडिकली स्थिति से निपटने के लिये सीपीआर कार्यशाला का आयोजन किया गया । सीपीआर कार्यशाला में आये हुए डॉक्टर शादाब रऊफ ने छात्र छात्राओं को बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति जैसे हार्ट अटैक, स्नैक बाइट, फ्रैक्चर सहित किसी भी अन्य प्रकरण में शुरुआती पांच मिनट निर्णायक होते है।
उसमें आप सभी घबड़ाये नही इन स्थितयों में आत्मविश्वास और आपका प्रभावी कदम आपके साथी की जीवन की रक्षा कर सकता है छात्रो को हार्ट अटैक जैसी विषम परिस्थिति में सीने पर पम्प कर के उसे प्राथमिक उपचार किया जा सकता है । स्नैक बाइट जैसे मामलों में शिक्षको को जानकारी सही समय से न मिलने से कई छात्रों की जान भी चली जाती है इसलिय आप सब अपने आस पास एक सुरक्षित माहौल का निर्माण करें । इस दौरान मुख्य रूप से स्कूल के उप प्रबन्धक प्रखर सिंह, अवधेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, पूजा राज ,अनीता शर्मा , श्रेया सिंह अनामिका समेत दर्जनों शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे ।