होटल से पकड़ी 60 हजार की शराब,एक आरोपित को किया गिरफ्तार
होटल से पकड़ी 60 हजार की शराब,एक आरोपित को किया गिरफ्तार
होटल से पकड़ी 60 हजार की शराब,एक आरोपित को किया गिरफ्तार
मथुरा(एपीआई एजेंसी):- आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए होटल से 60 हजार की शराब जब्त की है। थाना जैत पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गैर प्रान्त की 102 लीटर अवैध शराब (कुल कीमत लगभग 60,000) व शराब को लाने ले जाने में प्रयोग की जाने वाली स्विफ्ट कार सहित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाही करने वाले टीम में थानाध्यक्ष जैंत अजय वर्मा, आबकारी निरीक्षक निहान्त यादव क्षेत्र प्रथम मथुरा आदि शामिल थे। थानाध्यक्ष जैंत के नेतृत्व में थाना जैंत पुलिस व आबकारी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गिरधारी पुत्र ज्ञान सिंह निवासी बसई जून सिटी थाना मगोर्रा मथुरा को डीसेन्ट होटल नयति थाना क्षेत्र जैंत से 66 अवैध वोटल्स में इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की 750 मिलीलीटर प्रत्येक में मदिरा (पंजाब में बिकने वाली), 20 हाफ इम्पीरियल ब्लू ब्रांड, 24 हाफ ब्लेंडर प्राइड ब्रांड की कुल 375 मिली लीटर प्रत्येक में (उत्तर प्रदेश में बिकने वाली), 30 क्वार्टर इम्पीरियल ब्लू ब्रांड, 60 क्वार्टर मैग डवल नंबर 01 ब्रांड (प्रत्येक में 180 मिलीलीटर, उत्तर प्रदेश में बिकने वाली), 34 बोतलें किंगफिशर ब्रांड बीयर (उत्तर प्रदेश में बिकने वाली), एक सफेद गाड़ी स्विफ्ट व 125 लीटर विदेशी मदिरा, वीयर के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके से उसके साथी सोनू (होटल डीसेन्ट के मालिक) व प्रदीप उर्फ पप्पी निवासीगण डीसेन्ट होटल नयति के सामने थाना जैत मथुरा मौके से भाग गये।
अभियुक्त से माल बरामदगी के आधार पर थाने पर आबकारी अधिकारी अधिनियम व 420, 468 आईपीसी थाना जैंत पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।