शिक्षक पुत्री अपराजिता ने 12वीं में अर्जित किया 94.80 प्रतिशत अंक
शिक्षक पुत्री अपराजिता ने 12वीं में अर्जित किया 94.80 प्रतिशत अंक
शिक्षक पुत्री अपराजिता ने 12वीं में अर्जित किया 94.80 प्रतिशत अंक
मऊ(एपीआई एजेंसी):- रतनपुरा, शिक्षक सुरेश राजभर की सुपुत्री अपराजिता राजभर ने सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा में 94.80 % अंक प्राप्त करके विद्यालय सहित अपने परिवार के नाम को गौरवान्वित किया है। उल्लेखनीय कि अपराजिता भारद्वाज ने 12वीं की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड से दिया था जिसमें उसने 94.80 %अंक प्राप्त किया है। यही नहीं उसने कामर्शियल आर्ट में 98%, हिस्ट्री में 97%, पॉलिटिकल साइंस में 95% एवं अंग्रेज़ी में 94% अंक अर्जित किया है।
सनबीम स्कूल मऊ की छात्रा अपराजिता भारद्वाज पुत्री श्रीमती ईशा राजभर व श्री सुरेश राजभर सनवीम स्कूल मऊ से इण्टर 94.8% अंक पाकर जनपद के टाप टेन में सातवां स्थान हासिल की है। अपराजित ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता पिता, चाचा चाची, गुरूजनों को दिया है। अपराजिता भारद्वाज बहुत ही मेहनती एवं लगनशील छात्रा हैं। उनकी सफलता पर उनके परिजनों सहित क्षेत्रवासियों ने बधाई व आशीर्वाद दिया है तथा आगे भी सफलता की ऊंचाइयों को छूने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
अपराजिता की इस सफलता पर उसके आवास पर पहुंचकर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रतनपुरा कृष्णा राजभर के नेतृत्व में अपराजिता को मिठाई खिलाया गया तथा उसका स्वागत कर उत्साहवर्धन किया गया। उल्लेखनीय है की अपराजिता भारद्वाज ब्लॉक प्रमुख रतनपुरा सरिता राजभर की भतीजी हैं। अपराजिता की इस शानदार सफलता पर प्रमुख रूप से भाजपा के जिला महामंत्री रामाश्रय मौर्य,परशुराम राजभर, दया श्रीवास्तव, बी पी सिंह, अजय गुप्ता, मनोज मौर्य अनिल राजभर, अलोक कुमार, सुरज राजभर, पत्रकार विनोद कुमार गुप्ता, शिक्षक नेता अनिल कुमार वर्मा आदि ने बधाई दी है।