फिर शुरू हुआ बड़रांव में बगावत का खेल
फिर शुरू हुआ बड़रांव में बगावत का खेल
मऊ- जनपद मऊ का बड़रांव ब्लाक हमेशा सुर्खियों में रहता है क्योंकि यहां पर राजनीति के मठाधीश अपनी मठाधीशी चलाने के लिए कभी भी इस क्षेत्र में विकास की बात नहीं करते केवल राजनीतिक गोलबंदी करके जो भी ब्लाक प्रमुख रहता है उसके विकास कार्यों में हस्तक्षेप करके उसको डिस्टर्ब कर राजनीति उथलपुथल मचाने का प्रयास करते हैं।इसी क्रम में आज ब्लाक मुख्यालय पर कुछ बीडीसी सदस्यों ने बीडीओ बडरांव को छ: विंदुओं से संबंधित एक ज्ञापन दिया जिसमें अनियमितता से लेकर भ्रष्टाचार करने तक का आरोप लगाया गया है। जिससे बड़गांव ब्लाक में एक बार राजनीति गर्म हो गई। चुंकि बड़राव ब्लाक का यह इतिहास रहा है कि यहां के क्षेत्र पंचायत सदस्य पैसा लेकर पांच साल में पांच बार अपनी आस्था बदल देते हैं कभी वह पक्ष के साथ तो कभी विपक्ष के साथ इससे क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बल्ले-बल्ले रहती है और पांच साल में एक क्षेत्र पंचायत करोड़पति हो जाता है। इसीलिए इस ब्लॉक में प्रधानी से भी महत्वपूर्ण क्षेत्र पंचायत सदस्य बनना होता है। तख्तापलट की परिपाटी बन चुका यह ब्लाक इस समय फिर सुर्खियों में चल रहा है तथा आमजन में चर्चाओं का बाजार गर्म है।कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि, लग रहा है फिर एक बार बडरांव में खेला होगा,वहीं दूसरी ओर लोग भाजपा सरकार का हवाला दे रहे हैं कि आगामी लोकसभा के चुनाव को मद्देनजर प्रदेश में चल रही भाजपा सरकार ऐसा करके अपना छीयालेदर नहीं करवाएगी क्योंकि इससे जहां एक ओर सरकार की बदनामी होगी वहीं अनावश्यक शासन पर लोड पड़ेगा क्योंकि इसी सरकार में चुनाव हुआ है।हां यदि सरकार बदलती तो कुछ भी संभव था।अब आगे चाहे जो हो लेकिन क्षेत्र पंचायत सदस्यों के मन में रसगुल्ले फूटने शुरू हो गए हैं अब देखना होगा इनके काले मनसूबे कामयाब होते हैं कि नहीं