हनुमत विद्यालय की बालिकाओं की झांकियां को देख नगरवासी देश भक्ति के रंग में डूबे 

हनुमत विद्यालय की बालिकाओं की झांकियां को देख नगरवासी देश भक्ति के रंग में डूबे 

हनुमत विद्यालय की बालिकाओं की झांकियां को देख नगरवासी देश भक्ति के रंग में डूबे 

हनुमत विद्यालय की बालिकाओं की झांकियां को देख नगरवासी देश भक्ति के रंग में डूबे 

मिर्जापुर(एपीआई एजेंसी):- कछवा आदर्श नगर पंचायत बजहा स्थित श्री हनुमत बालिका विद्यालय की बालिकाओं द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर मन को मोहने वाली झांकियां निकली गई जिसमें कालीजी तांडव, आधुनिक युग में रोबोट, महापुरुषों की चित्रों को अपने हाथों लिये समूह,आदिवासी नृत्य, डॉक्टरों का समूह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आर्मी बटालियन, कमांडो बटालियन, नेवी समूह, के साथ डीजे की धुन पर  विद्यालय की लड़कियों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य करते हुए अपने कलाओं से गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों को देशभक्ति के रंग में डूबे दिया।

प्रभात फेरी के आगे आगे भारत माता की वेशभूषा में लड़कियां हाथों में तलवार और तिरंगा लिए प्रभात फेरी की अगवाई करती दिखाई दि उसके साथ क्षेत्र के सम्मानित लोग भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने को रोक नहीं पाए और इस प्रभात फेरी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें पूर्व अध्यक्ष हनुमान दास जयसवाल, लक्ष्मीकांत गुप्ता, अनंत लाल सेठ, व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद गुप्ता, अजय सेठ, बृजेश गुप्ता, लव कुश रस्तोगी, जगदीश उमर, राजेश जायसवाल, चंद्रभूषण यादव, दीपक उपाध्याय, सभासद शेखर उपाध्याय, सभासद अवनीश त्रिपाठी, सभासद प्यारी देवी सभासद मुन्नी देवी सभासद लाल जी सभासद पति शशांक चौबे, सभासद अरशद जमाल, के साथ विद्यालय की अध्यापिका व अध्यापक गण मौजूद रहे। वही चौकी प्रभारी राकेश सिंह अपने मय फोर्स के साथ प्रभात फेरी को लेकर काफी चौकस दिखाई दिए