घोसी नगर पंचायत में फर्जी नियुक्ति का मामला! नगर विकास मंत्री से कार्रवाई की मांग

घोसी नगर पंचायत में फर्जी नियुक्ति का मामला! नगर विकास मंत्री से कार्रवाई की मांग
  • मौजूदा अध्यक्ष पर अपने बेटे, भतीजे को अवैध लाभ पहुंचाने का आरोप!
  • नगर विकास मंत्री को पत्र लिखकर जांच और कार्रवाई की लगी गुहार

घोसी। स्थानीय तहसील अन्तर्गत नगर पंचायत घोसी के अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद गुप्ता पर नगर पंचायत में आपरेटर पद पर अपने पुत्र व भतीजे की नियुक्ति कर अवैध तरीके से लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए नगर निवासी एक व्यक्ति ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा को पत्र लिखकर जांच कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

स्थानीय तहसील अन्तर्गत नगर निवासी विनित कुमार राय ने नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को शिकायती पत्र प्रस्तुत करते हुए बताया है कि वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्ना गुप्ता द्वारा अपने पुत्र कौशल कुमार गुप्ता को कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं भतीजा संजय गुप्ता को कार्यालय सहायक नियुक्त कर अवैध तरीके से वेतन का आहरण किया जा रहा है जो कि नगरपालिका एवं नगर पंचायत अधिनियम 1916 एक्ट के अंर्तगत नियम विरुद्ध है। साथ ही नगर पंचायत में सफाईकर्मी के पद पर नियुक्त तीन व्यक्तियों की नियुक्ति फर्जी तरीके से की गई है। उक्त लोगों की नियुक्ति जब से हुई है वे लोग कभी भी नगर पंचायत में कार्य करने नहीं आये। इसके बावजूद भी इन लोगों की नियुक्ति के बाद अध्यक्ष व पूर्व अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से प्रत्येक माह का वेतन भी दिया जा रहा है। नगर पंचायत घोसी के वार्ड 4 में नेशनल हाईवे 29 से डाक बंगला तक हार्ड मिक्स पिच निर्माण कार्य को शासन की योजना पं० दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत निविदा निकाला गया। ठेकेदार द्वारा यह कार्य आदर्श आचार संहिता के दौरान अप्रैल माह के अंत मे प्रारम्भ कराया गया। साथ ही निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय लोगों द्वारा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। साथ ही नगर पंचायत कार्यालय में सफाई कर्मी के पद पर नियुक्त अंकित सिंह को अप्रैल 2023 से सितंबर 2023 वेतन सफाई कर्मी का दिया गया लेकिन बाद में नियम विरुद्ध तरीके से एक सफाईकर्मी को कम्प्यूटर आपरेटर बना दिया गया और अक्टूबर 2023 से कंप्यूटर ऑपरेटर का वेतनमान दिया जा रहा है।