धनुष यज्ञ राम बारात एवं राम विवाह का हुआ मंचन

धनुष यज्ञ राम बारात एवं राम विवाह का हुआ मंचन

धनुष यज्ञ राम बारात एवं राम विवाह का हुआ मंचन

धनुष यज्ञ राम बारात एवं राम विवाह का हुआ मंचन

अमेठी(एपीआई एजेंसी):- बाजार शुकुल के रहमतगढ़ गांव में स्थित राम बाग में विगत वर्षों की भांति श्रीराम विवाह मेला समिति रहमत गढ़ के तत्वाधान में दो दिवसीय श्रीराम विवाह महोत्सव मेला का आयोजन शनिवार से किया गया जो रविवार की देर शाम तक धनुष यज्ञ,राम बारात एवं,राम विवाह के साथ ग्रामीण मेले के साथ सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय श्रीराम विवाह महोत्सव मेला में आदर्श रामलीला पार्टी के कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ,राम बारात एवं राम विवाह व रावण वध का मंचन किया गया।इस दौरान आयोजन समिति द्वारा किए गए धनुष यज्ञ व निकाली गई राम बारात एवं राम विवाह ग्रामीणों के आकर्षण का केन्द्र रही।

साथ साथ भव्य ग्रामीण मेला भी चलता रहा जिसका स्थानीय क्षेत्र ही नही दूर दराज से आए लोगों ने आनंद लिया।दो दिवसीय श्रीराम विवाह महोत्सव मेला के आयोजक सुरेन्द्र तिवारी व अनूप तिवारी ने मेला में आने वाले लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया।

इस अवसर पर दिनेश तिवारी,राम जी तिवारी,अमित तिवारी,प्रशांत मिश्रा,मनोज तिवारी,अतुल तिवारी,आकाश तिवारी,विकास तिवारी, योगीराज त्रिपाठी आदि लोगों सहित क्षेत्र के संभ्रांत एवं गणमान्य जनों सहित ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद रहे।