आजमगढ़: पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने वाले 2 शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

आजमगढ़: पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने वाले 2 शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

आजमगढ़: पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने वाले 2 शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

बरदह/आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के देवगांव थाने की पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर पुलिस पर हमला करने का आरोप है। दोनों आरोपियों के पैर में पुलिस की गोली लगी है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

देवगांव थाने में 14 नवंबर को जियाउल इस्लाम ने पुलिस से शिकायत की कि मेरे भाई अयाजुल इस्लाम को उसके किराये के मकान मिर्जाआदमपुर लालगंज देवगाव के पास दो बाइक सवार पांच व्यक्ति आये और उलझने लगे। भाई द्वारा विरोध करने पर उसके हाथ और पैर में गोली मार दिए। गोली लगने पर भाई हाथ में लिये झोले के साथ जमीन पर गिर पड़ा। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। इस विवेचना के क्रम में आस-पास के सीसीटीवी कैमरों का फुटेज तलाशना शुरू किया तो इस फुटेज में शैलेश यादव, शमशाद, मोनू यादव, विकास यादव उर्फ मुलायम यादव, सेर्वेश यादव का नाम सामने आया। जिसके आधार पर धाराओं की वृद्धि की गई। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को सूचना मिली की घटना से जुड़े आरोपी बाइक पर सवार होकर कंजहित की तरफ से बसही जाते दिखे।

पुलिस को देखते ही बाइक मोड़कर भागने लगे। इसी दौरान आरोपियों की बाइक गिर गई। अपने को चारों तरफ घिरा देखते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इसी बीच पुलिस द्वारा की गई कंट्रोल फायरिंग में बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल बदमाशों की पहचान शमशाद और मोनू यादव के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से तमंचा और रिवाल्वर और एक बाइक भी बरामद हुई है।

आरोपियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है। इस बारे में जिले के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि घटना में शामिल सभी आरोपियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के साथ संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी। मोनू यादव उर्फ मुलायम यादव पर 10 गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं और पुलिस तलाश कर रही थी।

जियाउल हक की रिपोर्ट