रेलवे संरक्षा आयुक्त ने रेल दोहरीकरण कार्यों का किया निरीक्षण

रेलवे संरक्षा आयुक्त ने रेल दोहरीकरण कार्यों का किया निरीक्षण

रेलवे संरक्षा आयुक्त ने रेल दोहरीकरण कार्यों का किया निरीक्षण

रेलवे संरक्षा आयुक्त ने रेल दोहरीकरण कार्यों का किया निरीक्षण

मऊ(एपीआई एजेंसी):- मुहम्मदाबाद गोहना,पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ सर्कल के रेल संरक्षा आयुक्त प्रांजीव सक्सेना ने बृहस्पतिवार को मऊ शाहगंज रेल प्रखंड पर  खुरहट सठियांव के बीच लगभग 19 किलोमीटर रेल मार्ग दोहरीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय कर्मचारियों के साथ खुरहट और सठियांव स्टेशन  के बीच बिछाई गई रेल पटरी की गुणवत्ता की जांच किया।

देर शाम 120 किलोमीटर घंटे की गति से रेल चलाकर  रेल पटरी के संचालन की जांच किया। मुख्य संरक्षा आयुक्त की रिपोर्ट के बाद एक-दो दिन में नई रेल पटरी पर  रेल गाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।  बृहस्पतिवार को पूर्व उत्तर रेलवे के रेल संरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल विनीत सक्सेना के साथ दर्जनों रेल अधिकारियों ने मऊ शाहगंज के बीच रेल पटरिया के दोहरीकरण कार्यों का निरीक्षण किया।

वह विभागीय रेल ट्राली से पहले खुरहट से सठियांव और फिर वापस खुरहट तक लगभग 19 किलोमीटर बिछाई गई पटरी की गुणवत्ता की जांच किया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेल सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण रिपोर्ट के बाद अगर सब कुछ सही मिला तो एक-दो दिन के भीतर नई रेल पटरी से मऊ से शाहगंज जाने वाली अप रेल गाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। डीआरएम के साथ स्थानीय स्टेशन पर पहुंचे सक्सेना ने सीआरएस रूम, पैनल, रेलवे सिग्नल, विद्युतीकरण, सिग्नल आदि कार्यों का निरीक्षण किया। देर शाम तक इस पर 120 किलोमीटर की गति से ट्रेन चलाया गया संरक्षा आयुक्त की रिपोर्ट मिलने के बाद एक-दो दिन में इन पटरिया पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।