मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक

मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक

मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक

मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक

अमेठी(एपीआई एजेंसी):- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जनपद के सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी,जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में जनपद के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। 

बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से आगामी 20 मई 2024 को स्वयं तथा अपने आसपास के सभी लोगों  को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए जरूरी है कि हम सभी आगामी 20 मई को अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का नाम अभी तक मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हुआ है वह फॉर्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कर लें, ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र में जो लोग बाहर रह रहे हों उनसे फोन के माध्यम से बात करके 20 मई को मतदान करने के लिए अवश्य कहें। 

बैठक के दौरान उन्होंने समस्त जनपद वासियों से आवाहन किया कि आगामी 20 मई 2024 को मतदान करने के लिए अपने-अपने मतदान केंद्रों पर अवश्य पहुंचे, आपका वोट बहुत कीमती है अपने वोट की ताकत को पहचाने और अमेठी जनपद के समस्त मतदाता शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें, जनपद के सभी जागरूक मतदाताओं की यह जिम्मेदारी है कि वह स्वयं मतदान करें और अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी तथा छांव की पर्याप्त व्यवस्था की किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। 

बैठक में उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को सी-विजिल एप के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि कहीं पर भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हो तो उसकी शिकायत सी-विजिल एप के माध्यम से कर सकते हैं। बैठक में व्यापारियों द्वारा सुझाव दिया गया कि बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची मतदान से दो या तीन दिन पूर्व अवश्य वितरित कर दी जाए जिससे लोगों को याद रहे कि उन्हें मतदान करने जाना है इसके अतिरिक्त व्यापारियों द्वारा अपनी-अपनी दुकानों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन,नारों के स्टीकर लगाए जा रहे हैं जिससे दुकानों पर आने वाले ग्राहकों,मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके। 

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम, अमित सिंह, प्रतीक्षा पाण्डेय सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।