खड़ी कंटेनर में भिड़ा पिकअप महिला की मौत: तेरह लोग घायल

खड़ी कंटेनर में भिड़ा पिकअप महिला की मौत: तेरह लोग घायल

खड़ी कंटेनर में भिड़ा पिकअप महिला की मौत: तेरह लोग घायल

खड़ी कंटेनर में भिड़ा पिकअप महिला की मौत: तेरह लोग घायल

वाराणसी(एपीआई एजेंसी):- मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखारीपुर गांव के सामने हाईवे पर शुक्रवार की तड़के बिहार प्रान्त के समस्तीपुर जिले से तेरह लोग पूर्णिमा के स्नान के लिए संगम (प्रयागराज) मालवाहक (पिकअप) में सवार होकर जा रहे थे कि तेज रफ्तार पिकअप खड़ी कंटेनर (ट्रक) में पीछे से जा भिड़ा जिसमें एक महिला की मौत हो गई वही अन्य पिकअप में सवार तेरह लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार बिहार प्रान्त के समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के  सितलधर्मपुर गांव निवासी सुबोध राय उम्र (52) वर्ष, हेमा देवी उम्र (50) वर्ष, मोनू उम्र (10) वर्ष, अजय कुमार उर्फ रिंकू उम्र (32) वर्ष, धर्मेन्द्र कुमार उम्र (30) वर्ष, प्रीति उम्र (49) वर्ष, सपना उम्र (20) वर्ष, नूतन उम्र (42) वर्ष सरस्वती उम्र (48) वर्ष, विमला उम्र (60) वर्ष, नीलू उम्र (40) वर्ष, सोनम उम्र (16) वर्ष व विभतपुर गांव निवासिनी कुसुम देवी उम्र (50) वर्ष व पिकअप चालक वारिसनगर थाना क्षेत्र के चारोगांव निवासी कृष्णनंदन सिंह उर्फ सुल्तानी उम्र (50) वर्ष की मालवाहक(पिकअप) गाड़ी भाड़े पर कर के श्रद्धालु पूर्णिमा के स्नान के लिए संगम (प्रयागराज) जा रहे थे कि मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव के सामने हाईवे पर खड़ी कंटेनर (ट्रक) के पिछले हिस्से में तेज रफ्तार मालवाहक (पिकअप) जा भिड़ा जिसमें कुसुम की मौत हो गई वही अन्य लोग घायल हो गए।

घायल की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए व घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेंस को देने के साथ ही पुलिस को दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल को इलाज हेतु सरकारी एम्बुलेंस से मंडलीय अस्पताल भेजवाया।वही चौकी प्रभारी खजुरी हरीनारायण शुक्ला ने बताया कि मृतक महिला के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के कार्रवाई में जुट गई है तहरीर मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। वही घटना के बाद कंटेनर (ट्रक) चालक मौके देख वाहन समेत भाग निकला।

*हाइवे के किनारे खड़े वाहनों से हो चुकी है कई घटनाएं*

मिर्जामुराद(वाराणसी)। क्षेत्र के मेंहदीगंज मोड़ से लेकर बिहड़ा बार्डर तक हाईवे के दोनों लेंन पर नो पार्किंग में बड़ी गाड़िया खड़ी रहती है जिसके कारण अब तक कई लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी है।जबकि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है कि हाइवे के किनारे किसी भी हालत में वाहन न खड़े हो।फिर भी स्थानीय पुलिस इसपर विचार तो करना दूर खड़ी गाड़ियों को हाइवे से हटवाना जरूरी नही समझती है वही रखौना रिंग के नीचे रोजाना ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगी रहती है लेकिन उनकी भी नजर हाईवे के किनारे खड़ी वाहनों पर नहीं जाती है।