15 मार्च से होने वाला राशन वितरण किसी भी दुकान से नहीं हो पाया

15 मार्च से होने वाला राशन वितरण किसी भी दुकान से नहीं हो पाया

15 मार्च से होने वाला राशन वितरण किसी भी दुकान से नहीं हो पाया

15 मार्च से होने वाला राशन वितरण किसी भी दुकान से नहीं हो पाया

वाराणसी(एपीआई एजेंसी):- 15 मार्च से राशन वितरण का आदेश जारी किया गया था लेकिन NIC द्वारा सरवर का समस्या होने के कारण 15 .16 और 17 तारीख को भी नहीं हो पाया  जिससे वाराणसी जिले के सभी राशन कार्ड धारको को बिना राशन प्राप्त किए दुकान से वापस आना पड़ रहा है । राशन वितरण नहीं हो अपने से गरीब जनता को बार-बार दुकान का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

वाराणसी जनपद में फरवरी माह में नई ई वेइंग मशीन राज्य सरकार द्वारा वाराणसी जनपद में लगाया गया है जिसमें राशन वितरण करते वक्त बार-बार सर्वर का समस्या का सामना करना पड़ रहा है फरवरी माह का भी राशन वितरण करने में काफी परेशानियां आई थी ऐसी स्थिति में राशन कार्ड धारक और दुकान दरों में वाद विवाद होने की समस्या भी उपलब्ध हो जा रही है।