चार माह से पढ़ाई बाधित होने से नाराज अभिभावकों का गुस्सा फूटा

चार माह से पढ़ाई बाधित होने से नाराज अभिभावकों का गुस्सा फूटा

चार माह से पढ़ाई बाधित होने से नाराज अभिभावकों का गुस्सा फूटा

चार माह से पढ़ाई बाधित होने से नाराज अभिभावकों का गुस्सा फूटा

मऊ(एपीआई एजेंसी):- रतनपुरा शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के प्राथमिक विद्यालय राजनपुर का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। विगत अक्टूबर माह में विद्यालय के तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक के निलंबन के बाद यहाँ अध्ययनरत बच्चों एवं अभिभावकों के मन उठा आक्रोश थमता नजर नहीं आ रहा। विवाद के बाद अभिभावकों नेंअपने बच्चों को विद्यालय में भेजना से मना कर दिया।

मामले को शांत करने के लिए यहाँ तैनात अन्य दो सहायक अध्यापकों राम जन्म यादव एवं विवेक कुमार सिंह को भी निलंबित कर दिया ।वर्तमान समय में विद्यालय पर उज्जमा खातून(प्र.प्र.अ.)एवं दो शिक्षामित्र बचे हैं। वर्तमान समय में भी अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय में इस आशंकावश नहीं भेज रहे हैं कि विवाद के बाद उनके बच्चों अहित हो सकता है।वे यहाँ नए अध्यापकों की माँग कर रहे हैं।

परंतु विभाग द्वारा अभिभावकों की इस समस्या को हल नहीं किया जा सका है। इसी से नाराज होकर बुधवार को प्रात: लगभग दस बजे विद्यालय खुलते ही लगभग दो दर्जन की संख्या में जुटे अभिभावकों एवं बच्चों ने विद्यालय गेट के सामने नारेबाजी किया तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पुतला फूँका।इस दौरान काफी अफरा-तफरी रही।