आईएएस अभिषेक सिंह की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए सात मार्च तक पांच बसों का निःशुल्क होगा संचालन

आईएएस अभिषेक सिंह की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए सात मार्च तक पांच बसों का निःशुल्क होगा संचालन

आईएएस अभिषेक सिंह की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए सात मार्च तक पांच बसों का निःशुल्क होगा संचालन

आईएएस अभिषेक सिंह की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए सात मार्च तक पांच बसों का निःशुल्क होगा संचालन

जौनपुर(एपीआई एजेंसी):- बुधवार को अभिषेक सिंह आईएएस की तरफ से नगर के मां शीतला चौकियां धाम से  श्रद्धालुओं से भरी पांच बसें अयोध्या धाम के लिए निःशुल्क रुप से दर्शन पूजन के लिए रवाना कर दी गई।

जनपद के लोग अब एक माह तक नि: शुल्क  रुप से जौनपुर से अयोध्या जाकर  प्रभु श्री राम का दर्शन पूजन कर सकेंगे,  श्रद्धालुओं भरी  बसों का जत्था जय श्रीराम के नारे के साथ  रवाना हुआ तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, मानों वर्षों की मनौती पूरी हो गई हो । पूरा वातावरण राममय हो गया।

इस मौके पर अभिषेक सिंह ने कहा कि,भगवान श्रीराम विश्व शांति एवं एकता का संदेश देते हैं।  हमें भगवान श्रीराम के संदेश व‌ आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए, अभिषेक सिंह ने आगे कहा कि, जौनपुर मेरी जन्मभूमि है, मैंने देश में  जिम्मेदार पद पर रहकर देश की सेवा की है, पूरे देश का सपना साकार हुआ कि ,भगवान श्रीराम लला का भव्य मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हुआ तो इस महान पर्व पर मेरी भी दिली इच्छा हुई कि, मेरे जनपदवासियों सभी जाति, धर्म सम्प्रदाय,समुदाय के लोग आसानी से भगवान श्रीराम का दर्शन  प्रात कर सकें।

विधिवत  रुप से पूजन अर्चन के साथ निषाद रथ को रवाना किया गया है । यह बसें सात मार्च तक संचालित होती रहेंगी। इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय नागरिक व श्रद्धालुगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।