नाली का गंदा पानी रोड पर बहने से क्षेत्र में फैल रहा गंदगी बढ़ रहा मच्छरों का प्रकोप

नाली का गंदा पानी रोड पर बहने से क्षेत्र में फैल रहा गंदगी बढ़ रहा मच्छरों का प्रकोप

नाली का गंदा पानी रोड पर बहने से क्षेत्र में फैल रहा गंदगी बढ़ रहा मच्छरों का प्रकोप

नाली का गंदा पानी रोड पर बहने से क्षेत्र में फैल रहा गंदगी बढ़ रहा मच्छरों का प्रकोप

मऊ(एपीआई एजेंसी):- चिरैयाकोट,स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 6 मोलनागंज मुहल्ला की नाली का गंदा पानी बहकर पूरे रोड पर फैल जा रहा है, जिससे वहां से लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है क्योंकि उस नाली में कचरा भरने के कारण उसका गंदा पानी बहकर पूरे रोड पर फैल जा रहा है। जिसके कारण वह नाली कई जगह टूटकर गई है। उससे चारो ओर गंदा पानी फैल रहा है।

पानी जमा होने से मच्छर पनप रहे है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। साफ-सफाई का समुचित ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जिसके कारण गंदगी के बढ़ जाने से मच्छरों का काफी प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसी स्थित में मुहल्ला के लोगों को अब बीमारियों का डर सता रहा है। इस लिए नाली की समुचित साथ साफ सफाई नहीं होने से गंदगी बनी हुई है।

स्थानीय लोगों ने विनोद कुमार, मतलूब आदि ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत नगर पंचायत कर्मचारीयों से किया है उसके बावजूद भी उस नाली की साफ सफाई नहीं कराई गई। गंदगी फैल रही है। उस नाली की काफी पटिया भी टूट गई है। ऐसे में पूरे क्षेत्र में लोग मच्छरों के प्रकोप को झेल रहे है। ईओ सीएल तिवारी ने कहा कि जल्द नाली की मरम्मत, एवं साफ-सफाई तथा पटिया लगा कर समाधान होगा।