सूर सागर एवं आरोही वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में संगीत नाटक अकादमी के वाल्मिकी रंगशाला में आयोजित
सूर सागर एवं आरोही वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में संगीत नाटक अकादमी के वाल्मिकी रंगशाला में आयोजित
मुख्य अतिथि शिखा सिंह जी द्वारा,दीप जलाकर माता रानी पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूवात करी गई, पवन मिश्र,अमित श्रीवास्तव, संगीता तिवारी सदस्य राज्य महिला आयोग,अरुण प्रताप सिंह,,पवन मिश्रा,पूर्व चेयरमैन कॉपरेटिव,गुंजन वर्मा,उद्घोषक प्रदीप मिश्रा, मोना चंद्रासुर सभी उपस्थित रहे l
सूर सागर एवं आरोही वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में संगीत नाटक अकादमी के वाल्मिकी रंगशाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकसंस्कृति पर आधारित कार्यक्रम मैया के आए नवराते कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम लोकगायिका शिप्रा चंद्र के निर्देशन में किया गया जिसमे अधिकांश गीत सौरव कमल द्वारा रचित है
संगतकर्ता सोनू कीबोर्ड,ढोलक निर्मल कुमार,ऑक्टोपैड पर सूरज यादव
गायक कलाकार अकरम अंजना ,मंजुल रायजादा,मीनू पांडे,ऐश्वर्या चंद्रा,
नृत्य वंदना शर्मा,सोनिया, सिंह,कमल,भूषण,अभिषेक कुमार ,अभिलाष दुबे,नीतू सिंह,मोहम्मद सैयद सभी कलाकारों ने दमदार प्रस्तुति दी l
कार्यक्रम का अंत देश भक्ति के गीत से हुआ l