जरा बचके रे बाबा -पूर्वांचल एक्सप्रेस वे धंसा

Purvanchal expressway collapsed

जरा बचके रे बाबा -पूर्वांचल एक्सप्रेस वे धंसा

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे धंसा,आनन-फानन में हुआ मरम्मत कार्य

सुल्तानपुर-लगातार हो रही बारिश के चलते पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सड़क धंसने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें आनन-फानन में सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया,सुबह तक सड़क पर हुए गढ्ढों को भर दिया गया, तथा सड़क सही होने तक रुट डायवर्जन कर दिया गया है।बीती रात बारिश के चलते एक्सप्रेस-वे पर करीब 15 फिट का गढ्ढा हो गया था जिसको रातों-रात मरम्मत कराया गया, करीब 12 घंटे बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हलियापुर स्थित माइल स्टोन 83 पर आवागमन बहाल हुआ। जिसके बाद छोटी गाड़ियों को पास कराया गया,बड़े वाहनों पर अभी भी रोक है।मिट्टी डालकर जेसीबी व रोलर से गड्ढे का पटाव किया गया। सड़क निर्माण में हुई अनियमितता छुपाने के लिए आनन-फानन सड़क से मलबा हटाया गया,रोड किनारे बचा खुचा मलवा फावड़े से कर्मचारीयों ने हटाया। लेकिन बरसात के कारण डामर नहीं डाला जा सका है