पुलिस भर्ती परीक्षा मैं धांधली का आरोप लगाया पुनः परीक्षा कराने को लेकर दिया ज्ञापन

पुलिस भर्ती परीक्षा मैं धांधली का आरोप लगाया पुनः परीक्षा कराने को लेकर दिया ज्ञापन

पुलिस भर्ती परीक्षा मैं धांधली का आरोप लगाया पुनः परीक्षा कराने को लेकर दिया ज्ञापन

पुलिस भर्ती परीक्षा मैं धांधली का आरोप लगाया पुनः परीक्षा कराने को लेकर दिया ज्ञापन

मऊ(एपीआई एजेंसी):- संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के पहुंचने की सूचना पर पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल सैकड़ो अभ्यर्थी हाथों में तख्ती और बैनर लेकर पुलिस परीक्षा में धांधली और पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए पुनः परीक्षा कराने की मांग किया। हालांकि पहले से ही चौकन्ना कोतवाल धर्मेंद्र सिंह और पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को तहसील के मुख्य गेट पर रोक दिया और उन्हें अंदर जाने नहीं दिया। मुख्य द्वार पर ही प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए पुनः परीक्षा कराने की मांग किया।

इस संबंध में अभ्यर्थियों का कहना है कि 17 और 18 फरवरी को हुई परीक्षा की चारों परियों के पहले ही पेपर लीक हो गया। पेपर लीक करने वालों ने  लाखों रुपए वसूल कर किए हैं। ऐसे में गरीब और मेधावी छात्रों को इस भर्ती से वंचित होना पड़ेगा। कहना है कि पारदर्शिता के लिए सभी परीक्षा एक बार पुनः कराई जाए और इस बार सभी केंद्रों को संबंधित जिलों से बाहर रखा जाए ताकि इसकी सुचिता पर सवाल न उठ सके।

जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार गौरव शाह मौके पर पहुंचे और उन्होंने अभ्यर्थियों की मांग पत्र को लेकर इसे संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप अजय आजाद यादव, आयुष कुमार, दुर्गेश कुमार, बृजेश यादव, चिंटू कुमार आदि सहित सैकड़ो अभ्यर्थी शामिल रहे।