टिकट का आश्वासन मिलने के बाद सलेमपुर संसदीय क्षेत्र में वीरेंद्र पाठक ने जनसंर्पक की शुरुआत की 

टिकट का आश्वासन मिलने के बाद सलेमपुर संसदीय क्षेत्र में वीरेंद्र पाठक ने जनसंर्पक की शुरुआत की 

टिकट का आश्वासन मिलने के बाद सलेमपुर संसदीय क्षेत्र में वीरेंद्र पाठक ने जनसंर्पक की शुरुआत की 

टिकट का आश्वासन मिलने के बाद सलेमपुर संसदीय क्षेत्र में वीरेंद्र पाठक ने जनसंर्पक की शुरुआत की 

बलिया(एपीआई एजेंसी):- रेवती सलेमपुर संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी की दावेदारी के बाद शुक्रवार के दिन वीरेंद्र पाठक टुन्न ने रेवती कस्बा सहित विभिन्न गांवो में जाकर लोगो से संपर्क किया।
बस स्टैंड पर उन्होंने कहा कि दावेदारो की लिस्ट लम्बी है। किंतु मुझे भी टिकट का मजबूत आश्वासान पार्टी के तरफ से मिला है।

पाठक ने कहा में मेरे चाचा स्व.बच्चा पाठक कई बार विधायक के साथ मंत्री भी थे। फलस्वरुप राजनैतिक अनुभव के साथ ही क्षेत्र मेरे लिए जाना पहचाना है। टिकट अगर मिला तो चुनाव लड़ना तय है। यहां की विकास की गति और तेज होगी। रेवती रेलवे स्टेशन को हाल्ट के मुद्दे पर चौकते हुए पाठक ने कहा कि इसकी महत्ता ढ़ंग से रखी गयी होती तो ऐसा नही हुआ होता।

खराब सड़क कुसौरी व हड़िहा के संबंध में कहा कि टेंडर प्रक्रिया के बाद खराब सड़क अच्छी हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के कार्यकाल में जनसमस्या के साथ ही विकास का कार्य सरपट दौड़ा है। इस मौके पर महाबीर पाठक,शम्भू शरण बेहाल,मिथिलेश तिवारी,रंजन सिंह,सुरेंद्र सिंह,कृष्णा पाण्डेय,विजय बहादूर उपाध्याय,रुपेश तिवारी आदि लोग मौजूद थे।