घोषी संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का एस.डी. एम रसड़ा का प्रयास

घोषी संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का एस.डी. एम रसड़ा का प्रयास

घोषी संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का एस.डी. एम रसड़ा का प्रयास

घोषी संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का एस.डी. एम रसड़ा का प्रयास

बलिया(एपीआई एजेंसी):- लोक सभा चुनाव को लेकर अचार संहिता व होली पर्व को लेकर प्रशासन का पहल से, रमाजान माह मे रोजा, जिसे लोगो से  शांति ढंग से होली पर्व मनाने का आग्रह व अपील कर रही है। वहीं निर्देश व चेतावनी भी दिया है  आपसी मेल मिलाप प्रेम पूर्वक होली मनाये साथ ही इस पर्व पर कोई भी जोर जबरदस्ती से रंग न लगाये और किसी तरह का हुड़दंग होहल्ला न करें तथा शराब पीकर उत्पात न मचाये, आरजक व बांछित व्यक्ति को देख पुलिस को सूचना दे। उस पर शख्ती से कार्यवाई किया जा सकता है।

होली का पर्व सबसे मिलने व प्रेम का संदेश देता है, बैर भाव भूलाकर आपस मे मिलकर कर रहने का संदेश देता है ऐसे पर्व को खुशिया के साथ मनाये इस मद मे क्षेत्राधिकारी मोहमद फहीम कुरेशी ने क्षेत्र के लोगो को अगाह करते हूए अपील किया है।  ताकि यह पर्व खुशी के साथ सम्पन्न हो सके। वहीं एस डी एम रसड़ा आलोक प्रताप सिंह ने घोषी संसदीय क्षेत्र मे चुनाव के महापर्व मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए क्षेत्र के हर गावों मे मतदाता जागरूक अभियान द कर, जिसे मतदाता जागरूक होकर अधिक संख्या मे अपना मतदान कर सके।

वोट प्रतिशत/मतदान प्रतिशत के बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे है। जिसे मत देना सबका अधिकार है इसे गवाना नही चाहिए जन तन्त्र लोकतंत्र मे एही एक ऐसा पर्व है जो सब अपने अधिकार का प्रयोग कर अपने प्रतिनिधि को मत देकर चुन जा सकता है उन्होंने कहा कि घोषी लोक सभा संसदीय देश मे एक अपना अलग स्थान है जिसे यहां के लोग  बढ़चढ़ कर आने वाले मतदान के दिन मतदान करें कहा कि पूर्व मे इस क्षेत्र मे महीलाए कम मतदान की है। जिसे हम सब से आग्रह व अपील कर रहे है की आप अपने अधिकार को कम न समझे, अधिक संख्या मे मतदान केन्द्र् पर जाकर उस तिथि के दिन मतदान करें। साथ ही होली पर्व भी शांति पूर्वक मनाये और प्रशासन का सहयोग कर, खुशी खुशी होली पर्व मनाते हुए लोक सभा चुनाव के मतदान के दिन  अपने मताधिकार का महापर्व के दिन मतदान करें।