पिछड़ी जातियों को टारगेट बना कर सपा और भाजपा ने उतारे प्रत्याशी

पिछड़ी जातियों को टारगेट बना कर सपा और भाजपा ने उतारे प्रत्याशी

पिछड़ी जातियों को टारगेट बना कर सपा और भाजपा ने उतारे प्रत्याशी

पिछड़ी जातियों को टारगेट बना कर सपा और भाजपा ने उतारे प्रत्याशी

By:- Vikas Gupta 
प्रतापगढ़(एपीआई एजेंसी):- 39 लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है और इसके साथ ही अब जनपद में सियासी गर्माहट देखी जा रही है। लेकिन सबसे बड़ी बात है कि पिछड़ी जातियों के दोनों कैंडिडेट होने के कारण अब यह देखना होगा कि पिछड़ी जातियों का वोट किसे मिलता है और कौन किसके सिर पर जीत का सहारा बंधता है ।

39 लोकसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र है।  जिसमें चार विधानसभा क्षेत्र पर पिछड़ी जाति के विधायक हैं प्रतापगढ़ में पिछडी जाति अधिक होने तथा चार विधायक पिछड़ी जाति होने के कारण जहां भारतीय जनता पार्टी ने अपने सिटिंग संसद संगम लाल गुप्ता पर दांव आजमाया है वहीं समाजवादी पार्टी ने कद्दावर  नेता एसपी सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार बनाकर भेजा है। 

पिछड़ी जातियों के चार विधायक, पटेल बिरादरी के ही तीन विधायक पट्टी विधानसभा में इस बार राम सिंह पटेल विधायक है तो रानीगंज में आरके वर्मा तो वही विश्वनाथगंज में जीत लाल पटेल विधायक हैं तीन विधायक पटेल बिरादरी होने के कारण यह बात मानी जा रही है कि प्रतापगढ़ की लोकसभा सीट पर पटेल बिरादरी का ज्यादा दबदबा है वहीं सदर विधानसभा के विधायक राजेंद्र मौर्य हैं वह अभी पिछड़ी जाति के हैं अब देखना या होगा कि भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच में पिछड़ी जाति का वोट किसके पाले में जाता है। यह तो निश्चित है कि जिसके भी पाले में पिछड़ी जाति का वोट जाएगा  उसके ही सर पर जीत का सेहरा बंधेगा ।