जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी नहीं हुआ समिति के खाते का संचालन:विकास कार्य पड़ा ठप

जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी नहीं हुआ समिति के खाते का संचालन:विकास कार्य पड़ा ठप

जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी नहीं हुआ समिति के खाते का संचालन:विकास कार्य पड़ा ठप

जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी नहीं हुआ समिति के खाते का संचालन:विकास कार्य पड़ा ठप

गाजीपुर(एपीआई एजेंसी):- सेवराई स्थानीय तहसील के भदौरा ब्लाक अंतर्गत रक्सहा गांव में जिलाधिकारी के आदेश के 4 महीने बाद भी नहीं हुआ समिति के खाते का संचालन, जिलाधिकारी के आदेश भी हो रहा हवा हवाई। आप को बता दे भदौरा विकासखंड अंतर्गत रक्सहा गांव में वित्तीय अनियमियता पाए जाने पर जिलाधिकारी के द्वारा खाता सीज कर दिया गया था। जिसके बाद गांव में विकास कार्यो के क्रियान्वयन के लिए बीते दिसंबर माह में ही समिति का गठन कर खाता का संचालन करने का निर्देश पत्र जारी किया गया था।

4 महीने के बाद भी अब तक समिति का खाता ना खोले जाने से लोगों में आक्रोश है। लोगों ने बताया कि 4 महीने से गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है वही गांव में आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक होली का पर्व और रमजान पाक होने के बावजूद साफ सफाई वह अन्य कार्य प्रभावित है। बताया कि संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार इस आशय में शिकायत करने के बावजूद टालमटोल रवैया अपनाया जा रहा है। रक्सहा गांव निवासी शिकायतकर्ता जावेद खान ने बताया कि कई बार खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत सहित सचिव को समिति के खाते का संचालन करने के लिए आग्रह किया गया है लेकिन अब तक उनके द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गई।

जबकि दिसंबर माह में ही जिलाधिकारी महोदय के द्वारा समिति का खाता संचालन करने का निर्देश जारी किया गया है। आज एडीओ पंचायत को शिकायती पत्र सौंपते हुए समिति के खाते का संचालन करने की मांग की गई है। अगर फिर भी खाते का संचालन नहीं होता है तो हम सब जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए प्रार्थना पत्र सौंपेंगे। गौरतलब हो कि रक्सहा गांव में हुए एक नाला निर्माण के दौरान वित्तीय अनियमियता की शिकायत मिली थी। जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा जांच टीम गठित कर जांच कराया गया था।

मामले में शिकायतकर्ता की शिकायत सही पाई गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान का खाता सीज कर दिया। इस मामले में एडियो पंचायत संजय शर्मा ने बताया कि संबंधित समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम सचिव का संयुक्त रूप से खाता खोलने की सारी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। जल्द ही खाता खुलवा लिया जाएगा। वही इस बाबत डीपीआरओ अंशुल मौर्य ने बताया कि समिति के अध्यक्ष खाता खोलने के लिए टालमटोल रवैया अपना रहे हैं। एडियो पंचायत को निर्देशित किया गया है किसी अन्य सदस्य का चयन कर जल्द ही सारी प्रक्रिया पूरी कर  खाता खोल लीया  जाएगा।