7 साल का मासूम ने रखा 7 रोजा, रोज खुदा से मांगता है अमन-चैन की दुआ

7 साल का मासूम ने रखा 7 रोजा, रोज खुदा से मांगता है अमन-चैन की दुआ

7 साल का मासूम ने रखा 7 रोजा, रोज खुदा से मांगता है अमन-चैन की दुआ

7 साल का मासूम ने रखा 7 रोजा, रोज खुदा से मांगता है अमन-चैन की दुआ

मऊ(एपीआई एजेंसी):- खुदा से प्रेम करने और उसकी इबादत की कोई उम्र नहीं होती। रमजान माह में रोजेदार रोजा रखकर खुदा की इबादत कर रहे हैं।  इन्हीं रोजेदारों में एक 7 साल का मासूम बच्चा भी शामिल है। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के खैराबाद गांव निवासी प्रतिष्ठित साड़ी  व्यवसाई हाजी शाहिद रजा का 7 साल का मासूम बेटा मिशअल ने पूरे रमजान माह में कुल 7 रोजा रखा है। सबसे बड़ा आश्चर्यजनक तो ये है कि 5 रोजा बिना सेहरी के ही रख लिया।

जब कि दो रोजा सेहरी खाकर रखा। वे रोजा रखकर, नमाज अदा कर खुदा से देश में अमन चैन की दुआ कर रहा हैं।  मासूम बच्चे के इस इबादत को देखकर लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं। रोजेदार मासूम ने रोजे को लेकर बताया कि रोजा रखकर उन्होंने खुदा से दुआ मांगी है कि देश-दुनिया में अमन शांति कायम रहे।

गौरतलब है कि, इस चिल-चिलाती गर्मी में बड़े उम्र के लोग ही बड़ी मुश्किल से रोजा रख पाते हैं। ऐसे में इस बच्चे का बुलंद हौंसला तारीफ के काबिल है। मिशअल रोजा रखने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखे हुए हैं। उस ने कहा कि मुझे खुदा की इबादत पसंद है। मैंने अम्मी-अब्बू से इबादत की प्रेरणा ली है। उन्होंने बताया कि इबादत करने से हमें तो खुशियां हासिल होती ही है।