1886 में शुरू किए गए पूर्वोत्तर रेलवे के मीटर गेज की अंतिम गाड़ी को लोग अपनी सुनहरी यादों में सहेजने में लगे रहे

1886 में शुरू किए गए पूर्वोत्तर रेलवे के मीटर गेज की अंतिम गाड़ी को लोग अपनी सुनहरी यादों में सहेजने में लगे रहे

1886 में शुरू किए गए पूर्वोत्तर रेलवे के मीटर गेज की अंतिम गाड़ी को लोग अपनी सुनहरी यादों में सहेजने में लगे रहे

1886 में शुरू किए गए पूर्वोत्तर रेलवे के मीटर गेज की अंतिम गाड़ी को लोग अपनी सुनहरी यादों में सहेजने में लगे रहे

By:- Amitabh Chaubey 
लखनऊ(एपीआई एजेंसी):- 138 साल पहले दिनांक 15 दिसम्बर 1886 को शुरू किए गए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रोड मीटर गेज रेलखण्ड को रेल प्रशासन द्वारा ब्रॉड गेज में परिवर्तन करने के चलते 10 फरवरी, 2024 से ट्रेनों के संचलन के लिए बंद किया जाएगा।

इसी कड़ी मैं आज बहराइच रेलवे स्टेशन पर 140 यात्रियों ने मीटर गेज लाइन पर चलने वाली अंतिम निर्धारित गाड़ी सं0 05359 बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रोड विशेष सवारी गाड़ी को प्लेटफार्म सं0 एक से अपने गंतव्य स्टेशनों की ओर प्रस्थान किया।

इस दौरान मीटर गेज  रेल खण्ड के साथ बहराइच, नानपारा एवं अन्य स्टेशनों पर रेल यात्री इस विशेष सवारी गाड़ी के अन्तिम सफर को अपनी सुनहरी यादों में सहेजने में लगे रहे। उक्त विशेष सवारी गाड़ी के लोको पायलट राजकुमार वर्मा, सहायक लोको पायलट गनेश कुमार तथा गार्ड  रमन कुमार पाठक थे।