क्षेत्र पंचायत में तीन करोड़ व मनरेगा में चार करोड का प्रस्ताव सर्वसम्मति से हुआ पास

क्षेत्र पंचायत में तीन करोड़ व मनरेगा में चार करोड का प्रस्ताव सर्वसम्मति से हुआ पास

क्षेत्र पंचायत में तीन करोड़ व मनरेगा में चार करोड का प्रस्ताव सर्वसम्मति से हुआ पास

क्षेत्र पंचायत में तीन करोड़ व मनरेगा में चार करोड का प्रस्ताव सर्वसम्मति से हुआ पास

मिर्जापुर(एपीआई एजेंसी):- कछवा मझवा ब्लाक सभागार में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत व ग्राम प्रधानों संग हुई बैठक में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। अधूरे कार्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। वही ब्लॉक प्रमुख दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम निधि खाते से आपरेशन कायाकल्प के कार्यों को कराने एवं इस खातों के धन को अन्य मद में खर्च नहीं करने की हिदात दी गई।

अमृत सरोवर के अधूरे कार्यों को बारिश के पश्चात तत्काल पूर्ण कराने,महिलाओं अनुसूचित जाति के महिला श्रमिकों का नियोजन मनरेगा में बढ़ाने,महिला श्रमिकों का शत प्रतिशत भुगतान आधार वेस्ट सिस्टम से सुनिश्चित करने,20 से अधिक नियोजित कार्य पर आधार बेस्ड सिस्टम से उपस्थिति सुनिश्चित करने ,नेशनल रिसोर्स मैनेजमेंट के कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। साल 2023-24 के अपूर्ण कार्यो को पूर्ण कराने, वधवा, महामलपुर, मितई ,रामपुर, गोवर्धनपुर, बाडापुर, बरैनी व  करसड़ा में निर्मित इंटरलॉकिंग कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने,छुट्टा गोवंशो को संरक्षित करने, वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन धारक का आधार सिटिंग पूर्ण करने,ग्राम सचिवालयों को सक्रिय करने, पूर्व के आवास पूर्णता करने तथा अपात्रों से वसूली करने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की गहनता से समीक्षा की गई।

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने चेताया कि यदि निर्देशों का समय से पालन नहीं किया गया तो कार्रवाईकी जाएगी। इस अवसर जिला पंचायत सदस्य शंकर चौबे इंजीनियर राम लौटन, खंड विकास अधिकारी रामपाल,एडीओ पंचायत, अधीक्षक सीबी पटेल, पशु चिकित्सा विभाग के साथ अन्य विभाग के लोग मौजूद रहे।