शॉर्ट सर्किट की निकली चिंगारी से गेहूं की खड़ी पांच बीघा फसल जल कर राख

शॉर्ट सर्किट की निकली चिंगारी से गेहूं की खड़ी पांच बीघा फसल जल कर राख

शॉर्ट सर्किट की निकली चिंगारी से गेहूं की खड़ी पांच बीघा फसल जल कर राख

शॉर्ट सर्किट की निकली चिंगारी से गेहूं की खड़ी पांच बीघा फसल जल कर राख

गाजीपुर(एपीआई एजेंसी):- सेवराई गहमर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के सिवान में हाई टेंशन तार मैं हुए शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी की वजह से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने खरपतवार से पीट कर किसी तरह आग पर काबू पाया। इस आगलगी की घटना में तीन किसानों का करीब 5 बीघा से ऊपर की खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी होने पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने क्षती का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेज दी है। एवं पीड़ित किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

सेवराई गांव निवासी किसान राम इकबाल सिंह के खेत के बीच से गुजरे हाईटेंशन तार में शार्टसर्किट होने की वजह से निकली चिंगारी से आग पकड़ लिया। थोड़ी ही देर में तेज हवा के चलते बगल के किसान अंगद सिंह एवं विनय सिंह की खेत में भी आग पकड़ लिया। लोगों ने घटना की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को देते हुए आपूर्ति बंद कराई। सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी डंडे एवं खरपतवार से पीट-पीट कर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक राम इकबाल सिंह का दो बीघा, अंगद सिंह का डेढ़ बीघा और विनय सिंह का डेढ़ बीघा सहित कुल 5 बीघा की फसल जलकर राख हो गई।

घटना के सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल संतोष तिवारी ने छाती का आकलन करते हुए रिपोर्ट शासन को भेज दी है। और पीड़ित किसानों को क्षतिपूर्ति मुआवजा के लिए मदद का आश्वासन दिया है। इस बाबत उप जिलाधिकारी सेवराई संजय यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है मौके पर हल्का लेखपाल को भेजा गया था क्षती का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।