मातेश्वरी धाम में अश्वमेघ महायज्ञ की तैयारियां तेज: नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ 21 को 

मातेश्वरी धाम में अश्वमेघ महायज्ञ की तैयारियां तेज: नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ 21 को 

मातेश्वरी धाम में अश्वमेघ महायज्ञ की तैयारियां तेज: नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ 21 को 

मातेश्वरी धाम में अश्वमेघ महायज्ञ की तैयारियां तेज: नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ 21 को 

मऊ(एपीआई एजेंसी):- दोहरीघाट नगर के सरयू तट स्थित मातेश्वरी धाम परिसर में पांचवें अश्वमेध यज्ञ की तैयारियां जोर सोर से चल रही है। इसके लिए कोलकाता से आए कलाकारों ने 21हजार वेदीयो की स्थापना के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के मॉडल पर ही पंडाल का निर्माण करना शुरू कर दिया है वही सदगुरु महाराज ने बताया कि 21 फरवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी इसमें एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है पिछले कई वर्षों से अश्वमेध यज्ञ को लेकर दोहरीघाट में सरयू नदी की रेत पर कोलकाता से आए कलाकार पंडाल को अंतिम रूप देने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं आधा से अधिक पांडाल तैयार कर लिया गया है पंडाल अपनी अंतिम रूप में है।

धाम के संस्थापक सदगुरु महाराज ने बताया कि कलश यात्रा भजन कीर्तन व देवी देवताओं की झांकियां के साथ निकाली जाएगी इसमें प्रभु श्री राम माता जानकी शिव परिवार नव दुर्गा सहित अनेक झांकियां लगभग 10 किलोमीटर के क्षेत्र में भ्रमण करेगी इसके लिए महुआ गोरखपुर जनपद की सीमावर्ती इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि कलश यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालु  भारत के विभिन्न प्रांतो के अलावा थाईलैंड नेपाल कंबोडिया सिंगापुर के सहित कई एशियाई देशों के भक्तों के पहुंचते है।