भारत बंद के समर्थन में खेमस ने सौंपा खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन 

भारत बंद के समर्थन में खेमस ने सौंपा खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन 

भारत बंद के समर्थन में खेमस ने सौंपा खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन 

भारत बंद के समर्थन में खेमस ने सौंपा खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन 

मिर्जापुर(एपीआई एजेंसी):- चुनार संयुक्त किसान मोर्चा,मजदूर संगठनों और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर शुक्रवार को देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा व ग्रामीण मजदूर सभा,इंकलाबी नौजवान सभा एवं माले कार्यकर्ताओं ने ब्लाक मुख्यालय पर धरना‌ देकर राष्ट्रपति संबोधित 21 सूत्रीय मांगपत्र बीडीओ कुलदीप कुमार सिंह को सौंपा।

पत्रक के माध्यम से चार श्रम संहिताए रद्द कर श्रम कानून बहाल किए जाने,बृद्धा एवं विधवा पेंशन दस हजार रुपए प्रतिमाह किए जाने,छुट्टा पशुओं की समस्या हल किए जाने, ग्रामीण क्षेत्रों में 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने,आशा,आंगनबाड़ी,रसोईयां एवं ग्राम सहायकों का न्यूनतम मजदूरी 26 हजार रूपए प्रतिमाह किए जाने, राशनकार्ड में यूनिट जोड़े जाने,फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना किए जाने,पुरानी पेंशन बहाल किए जाने,सरकारी प्रतिष्ठानों का निजीकरण बंद किए जाने,शिक्षकों के रद्द पद बहाल किए जाने, उर्वरक,बीज एवं कीटनाशक के मूल्य कम किए जाने, किसानों एवं मजदूरों का कर्ज माफ किया जाए, सरकारी विद्यालयों और विश्वविद्यालयों की शिक्षा की गुणवत्ता से सुधार किया जाए ईत्यादि की मांग की गई।इस दौरान रामकृत बियार,महंगी पासवान,सतीश यादव, नंदलाल भारती,बहादुर,बाबूलाल,लोरिक,रामआसरे ईत्यादि लोग मौजूद रहे।