पूर्वांचल के लिए वरदान साबित हो रहा है कुशीनगर का कुशीनगर चैरिटेबल ब्लड बैंक

पूर्वांचल के लिए वरदान साबित हो रहा है कुशीनगर का कुशीनगर चैरिटेबल ब्लड बैंक

पूर्वांचल के लिए वरदान साबित हो रहा है कुशीनगर का कुशीनगर चैरिटेबल ब्लड बैंक

पूर्वांचल के लिए वरदान साबित हो रहा है कुशीनगर का कुशीनगर चैरिटेबल ब्लड बैंक

कुशीनगर(एपीआई एजेंसी):- भगवान बुद्ध के पावन धरती पर पिछले वर्ष जनवरी 2023 मे स्थापित जिले का पहला कम्पोनेंट ब्लड बैंक पूरे कुशीनगर जिले के लिए वरदान साबित हो रहा है, अब गंभीर रोगियों को रक्त एवं रक्त अवयव जैसे पी. आर. बी. सी., प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, इत्यादि कि जरुरत पड़ने पड़ कही बाहर जाने कि जरुरत नहीं पडती है।
यह ब्लड बैंक निकतम राज्य बिहार पडोसी देश नेपाल तक के रोगियों को नियमानुसार रक्त आपूर्ति कर प्राणो कि रक्षा कर रहा है। यह जानकारी ब्लड बैंक संचालक राजीव तिवारी ने दी उन्होंने आगे कहा कि कुशीनगर के जागरूक रक्तदाताओं को अब रक्तदान करने मे भी सुबिधा हो रही है लगभग प्रत्येक दिन एक या दो स्वर क्तदाता ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान करते है, और रक्तदान के क्षेत्र मे अग्रणी संस्थाओ को भी रक्तदान शिविर आयोजन करने मे सुविधा मिला है।

13 फ़रवरी  को डॉ0 राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल लखनऊ मे O Negative रक्त की 2 यूनिट आपूर्ति कि गयी। मरीज के परिजन ने ब्लड बैंक के प्रति अपना आभार ब्यक्त किया कि यह दुर्लभ रक्त समूह का रक्त यहाँ से उनको मिला।