बार-बार विभाग को सूचित किया गया फिर भी विभाग द्वारा आज तक हाई टेंशन तार को ऊपर नहीं किया गया: दुर्घटना को दे रहा दावत

बार-बार विभाग को सूचित किया गया फिर भी विभाग द्वारा आज तक हाई टेंशन तार को ऊपर नहीं किया गया: दुर्घटना को दे रहा दावत

बार-बार विभाग को सूचित किया गया फिर भी विभाग द्वारा आज तक हाई टेंशन तार को ऊपर नहीं किया गया: दुर्घटना को दे रहा दावत

बार-बार विभाग को सूचित किया गया फिर भी विभाग द्वारा आज तक हाई टेंशन तार को ऊपर नहीं किया गया: दुर्घटना को दे रहा दावत

मऊ(एपीआई एजेंसी):- विद्युत उपकेन्द्र चिरैयाकोट क्षेत्र अन्तर्गत अल्देमऊ फीडर के करमी निवासियों ने बताया कि अनिल सिंह,के खेत व शिवशंकर सिंह के मकान के पीछे से जा रहा हाईटेंशन तार असलपुर के रोहन सिंह के खेत से होते हुए ग्यारह हजार बोल्ड का तार महज 7 से 8 फीट की ऊंचाई पर है जिससे ट्रैक्टर की  छतरी का सम्पर्क होता है। जो किसी बड़ी घटना का कारण बन सकता है।

लोग कहते हैं कि अप्रैल का महीना है गेहू की मडाई का कार्य किया जा रहा था कि तभी अचानक विजली के सम्पर्क में आ जाने से ट्रैक्टर का टायर और बैटरी ब्लास्ट कर गया। जबकि ड्राइवर दुर्घटना में बाल बाल बच गये किन्तु विडम्बना यह है कि उक्त किसान द्वारा बार-बार विभाग को सूचित किया गया फिरभी विभाग द्वारा आज तक तार को ऊपर नहीं किया गया  उक्त दुर्घटना से विभाग ने कोई सबक नहीं  लिया गया जो चिंता का विषय है।

क्योंकि इस समय भी फसल काटने योग्य हो चुकी हैं,किसान शिवशंकर सिंह जनार्दन सिंह, सुनील सिंह,जगत नारायन सिंह, इजहार खां हन्नान खान, चुन्नू, ग्राम प्रधान अब्दुलबारी,चिंता, कैलाश राम, अभय सिंह, अनुज सिंह राहुल राजेश पूनम मीरा आदि ने विरोध जताते हुए तार सुदृढ़ कर ऊपर कराने की मांग कर किया है ।