धर्मशाला चौराहे से चंडी तिराहे तक गंदगी और बदबू से आमजन बेहाल

धर्मशाला चौराहे से चंडी तिराहे तक गंदगी और बदबू से आमजन बेहाल

धर्मशाला चौराहे से चंडी तिराहे तक गंदगी और बदबू से आमजन बेहाल

धर्मशाला चौराहे से चंडी तिराहे तक गंदगी और बदबू से आमजन बेहाल

सोनभद्र(एपीआई एजेंसी):- अधिवक्ता और समाज सेवी राकेश शरण मिश्र ने धर्म शाला चौराहे से चंडी तिराहे तक ब्याप्त गंदगी और बदबू से आमजन को  निजात दिलाने के नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज की चेयरमैन रूबी प्रसाद को पत्र लिखा है। मिश्र ने लिखा है कि वैसे तो शहर के बीचों बीच बने तीन किलोमीटर लम्बे फ्लाई ओवर के नीचे एक सिरे से दूसरे सिरे तक अधिकांश स्थान गन्दगी से भरे पड़े हैं।

लेकिन सबसे खराब स्थिति धर्म शाला चौराहे से चंडी तिराहे के बीच की है जिधर से गुजरने पर बिना नाक बंद किए या नाक पर बिना रुमाल रखे गुजरना मुश्किल है। धर्मशाला चौराहे के आगे जहां हरे रंग के परदे से घेर कर आप द्वारा नगर का कूड़ा एकत्रित कर भीषण बदबू पैदा किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर नालियों से गंदा विषैला अत्यंत बदबूदार पानी मार्ग पर बहने से भी स्थिति काफी विकट हो गई है।

साथ ही धर्मशाला चौराहे के आगे खुले नाले से विगत कई वर्षों से शहर का अत्यंत बदबूदार  गंदा पानी बहवाने से भी उधर से गुजरने में आम जन को बहुत पीड़ा दे रही है। समाज सेवी राकेश शरण मिश्र ने पत्र में उक्त गन्दगी को अभियान चलाकर तत्काल सफाई करवाने एवम खुले नाले को ढकवाने और सड़क किनारे नाली के ओवरफ्लो गंदे पानी को बहवानें को बंद करने की मांग की है।