तिलसवां में पूर्णाहुति व भंडारे के साथ संपन्न हुई शतचंडी महायज्ञ

तिलसवां में पूर्णाहुति व भंडारे के साथ संपन्न हुई शतचंडी महायज्ञ

तिलसवां में पूर्णाहुति व भंडारे के साथ संपन्न हुई शतचंडी महायज्ञ

तिलसवां में पूर्णाहुति व भंडारे के साथ संपन्न हुई शतचंडी महायज्

मऊ(एपीआई एजेंसी):- मुहम्मदाबाद गोहना, स्थानीय तहसील अंतर्गत तिलसवां के श्रीदुर्गाजी मंदिर पर पिछले बुधवार से चल रही सप्तदिवसीय श्रीमहा शतचंडी यज्ञ का मंगलवार को पूर्णाहुति व भंडारे के साथ समापन हो गया। बता दें कि गाँव के वरिष्ठ व सम्मानित नागरिक इन्द्रदेव सिंह के नेतृत्व में एवं यज्ञाचार्य पंडित हरिकेश चतुर्वेदी के निर्देशन में मुख्य यजमान अजय प्रकाश सिंह बब्बन ने पत्नी सहित सातों दिन यज्ञ कर्म विधि-विधान से संपादित किया।

पंडित हरिचैन शांडिल्य जी महाराज ने सप्तदिवसीय कथा से लोंगो को भावविभोर किया। कलश यात्रा के दिन भक्तों को दुर्वासा के महान संत ब्रह्मलीन मौनी बाबा के शिष्य शुभम दासजी महाराज का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ था। पूर्णाहुति में गाँव एवं आसपास के अनेक महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने आहुतियाँ निवेदित की, यज्ञ मंडप की परिक्रमा, यज्ञ व भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।

गगनभेदी जयघोष एवं समिधा से उत्पन्न पवित्र धुएं से माहौल सुगंधित तथा भक्तिमय नजर आया। इस मौके पर विजयप्रताप सिंह चुन्नू, रामभजन विश्वकर्मा, विजय प्रताप सिंह टिंकू, माधव सरोज, धीरेन्द्र सिंह पिंटू, अशोक यादव, मुसाफिर सिंह, सोनू यादव, सुधाकर सिंह, चुलबुल प्रताप, ओमप्रकाश सिंह, मुसाफिर प्रजापति, प्रदीप सिंह समेत सैकड़ों स्त्री-पुरुष मौजूद रहे।