सांसद उपेन्द्र सिंह रावत का बाराबंकी जं.स्टेशन पर आगमन:विकास कार्यों की से हुए अवगत

सांसद उपेन्द्र सिंह रावत का बाराबंकी जं.स्टेशन पर आगमन:विकास कार्यों की से हुए अवगत

सांसद उपेन्द्र सिंह रावत का बाराबंकी जं.स्टेशन पर आगमन:विकास कार्यों की से हुए अवगत

सांसद उपेन्द्र सिंह रावत का बाराबंकी जं.स्टेशन पर आगमन:विकास कार्यों की से हुए अवगत

By:- Amitabh Chaubey 
लखनऊ(एपीआई एजेंसी):- सांसद,लोकसभा,बाराबंकी, उपेन्द्र सिंह रावत का उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के बाराबंकी जं. स्टेशन पर एक कार्यकर्म में आगमन हुआ। उन्होंने मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा एवं मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किए जाने वाले बाराबंकी स्टेशन पर विकास कार्यों का अवलोकन कियाI

मण्डल रेल प्रबंधक ने  सांसद को स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जा रहे विकास कायों की से अवगत करायाI इसके साथ ही सांसद एवं मण्डल रेल प्रबंधक ने बैठक करते हुए बाराबंकी क्षेत्र में रेल की परियोजनाओं एवं स्थानीय रेल विकास कार्यों सहित अनेक अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा कीI

आप को बता दे अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चुने गए बाराबंकी जं. स्टेशन, मण्डल का बहुत ही महत्वपूर्ण स्टेशन है ,जिसपर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रु. 33.42 करोड़ की लागत से स्टेशन भवन के संरचनात्मक स्वरूप में परिवर्तन,सर्कुलेटिंग एरिया में विस्तार,रेल कोच रेस्टोरेंट,चौड़े फुट ओवर ब्रिज, दिव्यांगजन के लिए आवश्यक आधुनिक सुविधाएं, उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म, रैम्प, एल.ई.डी. आधारित स्टेशन,पार्किंग, स्टेशन का सौंदर्यीकरण एवं अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित करके विकसित किया जा रहा है I