महावीरी झंडा जुलूस धूम धाम से निकाला गया,अबीर गुलाल लगाकर बाजा की धुन पर थिरकते नजर आए लोग

महावीरी झंडा जुलूस धूम धाम से निकाला गया,अबीर गुलाल लगाकर बाजा की धुन पर थिरकते नजर आए लोग

महावीरी झंडा जुलूस धूम धाम से निकाला गया,अबीर गुलाल लगाकर बाजा की धुन पर थिरकते नजर आए लोग

महावीरी झंडा जुलूस धूम धाम से निकाला गया,अबीर गुलाल लगाकर बाजा की धुन पर थिरकते नजर आए लोग

गाजीपुर(एपीआई एजेंसी):- दिलदारनगर का प्रमुख उत्सव बुढ़वा मंगल यानी महावीरी झंडा जुलूस मंगलवार को देव प्रबंध समिति की ओर से स्थानीय पुराना पशु हाट स्थित हनुमान मंदिर से विधिपूर्वक पूजन-अर्चन के बाद सुबह 11 बजे निकाला गया। इसमें हाथी, घोड़ा और ऊंट डीजे बैण्ड बाजा शामिल थे। जुलूस में सर्वधर्म समभाव का माहौल देखने को मिला।

लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बाजा की धुन पर थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे। बुढ़वा मंगल जुलूस दिलदारनगर गांव होते हुए बिनपुरवा पहुंचा। पालकी में विराजमान हनुमंत लला जब होली खेलने निकले तो लोग अबीर गुलाल लगाकर बैंड बाजे संग ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमत थाना पहुंचे वहां थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने भव्य ढंग से स्वागत किये।

दिलदारनागर गांव से निकलने वाला बुढ़वा मंगल जुलूस को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर दिलदारनगर सहित जमानियां ,नगसर, गहमर सुहावल रेवतीपुर  थानों की फोर्स व पीएससी के जवान उपजिलाधिकारी सेवराई संजय यादव सहित गामा सिंह कुशबाहा,रितेश सिंह रिशु यादव, सतेंद्र यादव,मोनू यादव,संजीत कुशवाहा आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे।