हत्या नहीं हाट अटैक से हुई थी अवनीनाथ शिव मंदिर के पुजारी श्रींगारी दास की मौत 

हत्या नहीं हाट अटैक से हुई थी अवनीनाथ शिव मंदिर के पुजारी श्रींगारी दास की मौत 

हत्या नहीं हाट अटैक से हुई थी अवनीनाथ शिव मंदिर के पुजारी श्रींगारी दास की मौत 

हत्या नहीं हाट अटैक से हुई थी अवनीनाथ शिव मंदिर के पुजारी श्रींगारी दास की मौत 
 
बलिया(एपीआई एजेंसी):- रेवती अवनीनाथ शिव मंदिर के पुजारी 65 वर्षीय राजनाथ तिवारी उर्फ श्रींगारी दास की मौत का राज बांसडीह कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अधार पर खोल दिया है।
पुलिस का कहना है कि उक्त रिपोर्ट में डाक्टर ने हाट फेल होने से मौत बतायी है।

इस संबंध में कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार के दिन सीने में दर्द की शिकायत अपने परिचित से फोन पर किया था। घटना के बाद से ही भड़सरी गांव के मूल निवासी पुजारी के मौत को लेकर हत्या की आशंका की चर्चा मामले को सनसनीखेज बना दिया था। किंतु पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। सोमवार के दिन घर से सुबह मंदिर आए थे। पूरे दिन पुजा पाठ किया। शाम चार बजे से वे नही दिखे।

रात घर न पहुंचने पर भतीजा त्रिवेणी व आशिष अपने स्तर से तलाश भी किया। इसी बीच एक भट्ठे के निकट पुजारी की लाश ने पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।