बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत किया गया कार्यक्रम का आयोजन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत किया गया कार्यक्रम का आयोजन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत किया गया कार्यक्रम का आयोजन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत किया गया कार्यक्रम का आयोजन

भदोही(एपीआई एजेंसी):- 19 से 24 तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कार्यक्रम का शुक्रवार को जनपद के विभिन्न विकास खंडों में आयोजन कर इसका शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विकास खंड ज्ञानपुर के दशरथपुर पलवारपुर, विकास खंड भदोही के पिपरीस, विकास खंड सुरियावां के मर्दनशाहपुर, विकास खंड डीघ के सूर्यभानपुर, विकास खंड अभोली के हरिपट्टी व विकास खंड औराई के उमापुर में मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

जिसमें जिला प्रोबेशन कार्यालय के सत्येन्द्र पाण्डेय द्वारा महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाएं पति के मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19), मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, स्पॉन्सरशिप योजना 1098 चाईल्ड लाईन, 112 पुलिस हेल्प लाईन, 1076 जनसुनवाई, 181 महिला हेल्पलाईन, 102 महिला  प्रसव हेल्प लाईन, 108 आकस्मिक हेल्पलाईन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

निराश्रित महिला पेंशन योजना ग्रामपंचायत वार लाभान्वित लाभार्थियों की संख्या दशरथपुर पलवारपुर-72, पिपरीस-150, मर्दनशाहपुर-29, सूर्यभानपुर-39, हरिपट्टी -15,उमापुर -11 रहा। इस पर जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया व कार्यालय के सत्येन्द्र पाण्डेय, गोपाल कृष्ण यादव, आनन्द कुमार मौर्य, कुणाल गुप्ता, दिनेश पांडेय, महेन्द्र गुप्ता, विवेक गुप्ता, समस्त एडीओ पंचायत, प्रधान, ग्रामपंचायत सचिव, आगनबाड़ी, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु विभाग आदि उपस्थित रहें।