किसानो को वितरण किया गया मृदा स्वास्थ्य कार्ड 

किसानो को वितरण किया गया मृदा स्वास्थ्य कार्ड 

किसानो को वितरण किया गया मृदा स्वास्थ्य कार्ड 

किसानो को वितरण किया गया मृदा स्वास्थ्य कार्ड 

कुशीनगर(एपीआई एजेंसी):- शनिवार को रामकोला विकास खण्ड के ग्राम पंचायत देवरियाबाबू में भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कृषि विभाग के सहायक तकनीक प्रबंधक (ए०टी०एम०) मार्कण्डेय तिवारी द्वारा किसानो को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया तथा किसानों को मिट्टी की जांच के अनुसार कौन से पोषक तत्व की कितनी मात्रा उनके कृषि भूमि में उपलब्ध है।

उसकी विधिवत जनकारी दी गई। वही यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने किसानों को मुख्य पोषक तत्व, सूक्ष्म पोषक तत्व तथा गौड पोषक तत्व के विषय में विस्तारपूर्वक बताया की यदि किसानों को अपने फसलों की अच्छी उपज प्राप्त करना है तो अपने खेतों में  सभी पोषक तत्व प्रचूर मात्रा मे उपलब्ध करावें तभी उसका भरपूर लाभ उठा सकते है। इस मौके पर कृषक चेतई, सौरभ प्रताप सिंह,रामा,बाबूलाल,सुभाष गुप्ता,रविन्द्र,विजयप्रकाश,जयप्रकाश, प्रभावती देवी,जितेंद्र आदि उपस्थित रहे।