भागवत कथा के लिए निकली कलश यात्रा

भागवत कथा के लिए निकली कलश यात्रा

भागवत कथा के लिए निकली कलश यात्रा

भागवत कथा के लिए निकली कलश यात्रा

मऊ(एपीआई एजेंसी):- मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के नगपुर गांव में बुधवार से मंगलवार तक होने वाली श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ हेतु एक भव्य कैलाश कलश यात्रा मंगलवार को दोपहर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध वैराग्याश्रम मठ गुरादरी धाम के पवित्र जलाशय पर पहुंची। यहां से पूजन, अर्चन और दर्शन उपरांत जल भरकर 108 पीले वस्त्र धारण की हुई कन्याएं माथे पर कलश धारण करके यज्ञ स्थल तक गई।

बता दें कि नगपुर गांव से वैदिक ब्राह्मण आचार्य महेश मिश्र, आशीष तिवारी व विनीत कुमार पांडेय के मार्गनिर्देशन में यज्ञ के मुख्य यजमान प्रभुनाथ राम व श्यामप्यारी देवी कुटुम्ब और ग्रामवासियों समेत श्रीमद्भागवत ग्रंथ व मुख्य कलश माथे पर लेकर चल रहे थे। 108 कन्याओं से सुसज्जित इस कलश यात्रा में श्रद्धालु भक्त जयकारे लगाते हुए झंडे-पताके, हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे व घरी-घंटा के साथ चल रहे थे। आचार्य महेश चंद्र मिश्र व प्रभुनाथ राम ने बताया कि नगपुर गांव में जन्म लेकर आज अपने ज्ञान के आलोक से सम्पूर्ण विश्व को देदीप्यमान करने वाले प्रख्यात दंडी सन्यासी स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन पूर्णाहुति के दिन मंगलवार को होगा।

उन्होंने इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्रीय भक्तों के पधारने का आग्रह किया। इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से चंद्रभूषण तिवारी, श्रीकिशुन चौहान, राजकुमार तिवारी, आशीष चौधरी, मुन्ना त्रिपाठी, शिवानंद गुप्ता, अखिला दूबे, मुकेश त्रिपाठी, त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव, त्रिभुवन मौर्या, शिवधर आदि सहित सैकड़ों स्त्री-पुरुष, बालक-बालिकाएं मौजूद रहे।