आजमगढ़: पुलिस पर फायरिंग करने वाला गैंगेस्टर का वांछित 25 हजार रूपये का ईनामिया हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार

आजमगढ़: पुलिस पर फायरिंग करने वाला गैंगेस्टर का वांछित 25 हजार रूपये का ईनामिया हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार

आजमगढ़: पुलिस पर फायरिंग करने वाला गैंगेस्टर का वांछित 25 हजार रूपये का ईनामिया हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के देवगांव थाने की पुलिस ने पुलिस पर फायर करने वाले 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर मोनू सरोज को गिरफ्तार किया है। मोनू सरोज गिरोह बनाकर आर्थिक अपराध छिनैती, चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देता था। देवगांव थाने के प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने बताया कि इस मामले में गिरोह के अन्य सदस्यों सीताराम यादव, रूस्तम, इमरान हैदर, अच्छू उर्फ शुभम यादव, राहुल यादव गिरोह बनाकर अपराध करते थे। इस मामले में पूर्व में ही मुकदमा दर्ज किया गया था।

जिले के देवगांव के निरीक्षक रूद्रभान पांडेय चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान सूचना मिली की गैंगेस्टर में वांटेड इनामी अपराधी चोरी की बाइक के साथ चिरकिहिट से लालगंज की तरफ आ रहा है। पुलिस ने जब आरोपी को घेराबंदी करने का प्रयास किया तो आरोपी भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा तो आरोपी की पहचान मोनू सरोज उर्फ बेबे के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक चोरी की बाइक और लूट की सोने की चैन बरामद भी पुलिस ने बरामद किया है। देवगांव थाने के प्रभारी विनय मिश्र ने बताया कि आजमगढ़ जौनपुर में 11 गंभीर मुकदमें दर्ज थे। आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी।

जिले के एसपी हेमराज मीणा ने पाक्सो एकट में दर्ज मुकदमें में फरार चल रहे दो आरोपियों पर 15-15 हजार का इनाम घोषित किया है। इन आरोपियों में दीपक कप्तानगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि सर्वेश सिंह जीयनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।