सीडीओ व डीडीओ ने 18 वर्ष के युवाओं को वोट देने के लिए किया प्रेरित

सीडीओ व डीडीओ ने 18 वर्ष के युवाओं को वोट देने के लिए किया प्रेरित

सीडीओ व डीडीओ ने 18 वर्ष के युवाओं को वोट देने के लिए किया प्रेरित

सीडीओ व डीडीओ ने 18 वर्ष के युवाओं को वोट देने के लिए किया प्रेरित

गाज़ीपुर(एपीआई एजेंसी):- शादियाबाद,जनपद में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई तरह के स्लोगन व गीत के माध्यम से जागरूक किया जाता रहा है। लेकिन इस बार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निर्वाचन विभाग लगातार आला अधिकारियों कर्मचारियों को गांव देहात में वोटरों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है जिसका असर भी देखा जाए तो काफी हद तक वोट प्रतिशत बढ़ने की संभनाए भी पूरी लग रही है। खास कर युवा वोटरों में देखा जाए तो काफी जोश दिख रहा है।

उसी क्रम में सीडीओ संतोष कुमार वैश्य व डीडीओ सुभाष चन्द्र सरोज लगातार जनपद में वोटरों को जागरूक कर रहे है। सीडीओ संतोष कुमार वैश्य ने वहा मौजूद सभी लोगो को शपथ दिलवाया और बताया कि क्रिकेट मैच के द्वारा मतदाता फ़ीसदी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से वोटर प्रीमियम लीग का निर्णय लिया गया है। डीडीओ सुभाष चंद्र सरोज ने देवकली ब्लाक के बाद मनिहारी ब्लाक अंतर्गत खड़बा ग्राम सभा में दूसरे राउंड के मैच में खंडवा और हंसराजपुर के बीच खेले जा रहे मैच की वोटरों को प्रेरित करते हुवे मैच की कमेंट्री किया।

डीडीओ ने मैच के साथ साथ ही वोटरों को अपना बहुमूल्य वोट देने के लिए लगातार प्रेरित किया।इस मौके पर विकास खण्ड अधिकारी अनुराग राय,सचिव संजय सक्सेना,सचिव मुकेश सिंह सचिव श्रवण कुमार,सचिव रवि उपाध्याय सचिव, सचिव कृपेश कुमार,ग्राम प्रधान हंसराजपुर ज्ञानेंद्र गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे।