सार्वजनिक शौचालय में नियमित नहीं होती सफाई, महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

सार्वजनिक शौचालय में नियमित नहीं होती सफाई, महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

सार्वजनिक शौचालय में नियमित नहीं होती सफाई, महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

सार्वजनिक शौचालय में नियमित नहीं होती सफाई, महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

मऊ(एपीआई एजेंसी):- चिरैयाकोट,विकासखंड रानीपुर के ग्रामसभा हाफिजपुर में गौतम बुद्ध स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित सार्वजनिक शौचालय पर कमेटी की दर्जनों महिलाओं ने शौचालय की सफाई केयरटेकर की नियुक्ति होना बताया है शौचालय के खुलने के समय को लेकर ग्रामीणों ने विरोध साथ में जताया है तथा उसी परिसर में सार्वजनिक मिलन समारोह भवन में सरकारी खाद्यान्न वितरण केन्द्र की दुकान खोले जाने का लोगों ने विरोध किया है।

बतादें कि चिरैयाकोट विकास खण्ड रानीपुर क्षेत्र ग्राम सभा हाफिजपुर में गौतम बुद्ध स्वयं सहायता समूह द्वारा  सार्वजनिक शौचालय को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि  पंचायत सचिव ने सभी समूह की महिलाओं को केयरटेकर नियुक्त किया है किन्तु इंन्दू देवी पत्नी मुन्ना राम ने बताया कि सिर्फ मुझे ही केयरटेकर नियुक्त किया गया है वहीं समूह की दर्जनों महिलाओ ने इस बात को लेकर विरोध जताया है।

तथा फर्जी तरीके से यह शौचालय में नाजायज फायदा उठा रही है हम सभी लोगों को महिलाओं को पंचायत सचिव ने प्रत्येक महीने में समूह की दो महिलाओं के द्वारा शौचालय की देखभाल करने की जिम्मेदारी दिया जाने को कहा गया है। किन्तु इंन्दू देवी अब हम सभी लोग को शौचालय की चाभी नहीं दे रही है। वहीं ग्रामीणों ने इस बात की मांग किया है कि शौचालय की नियमित साफ सफाई और हमेशा खोलने एवं टोंटी एवं फटी हुई टंकी को बदलने की मांग किया है साथ ही सामुदायिक मिलन समारोह भवन को खाली करने के साथ ही उसकी मरम्मत करने की मांग किया है।

इस दौरान समूह की  इन्दू देवी,रीना देवी, मीना देवी विंध्याचल राम,अजय कुमार, मुन्ना राम संतोष कुमार आदि लोग मौजूद रहे। पंचायत सचिव शैलेन्द्र सिंह ने फोन नहीं रिसीव किया जबकि लगभग दो सप्ताह पहले उन्होंने बताया था कि सार्वजनिक मिलन समारोह भवन खाली हो जायेगा तथा शौचालय में टोंटी एवं टंकी तथा साफ-सफाई नियमित  किया जायेगा। नहीं होने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है।