श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से कटते हैं भक्तों के कष्ट: इंद्रेश कौशिक जी महारा

श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से कटते हैं भक्तों के कष्ट: इंद्रेश कौशिक जी महारा

श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से कटते हैं भक्तों के कष्ट: इंद्रेश कौशिक जी महारा

श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से कटते हैं भक्तों के कष्ट: इंद्रेश कौशिक जी महारा

अमेठी(एपीआई एजेंसी):- श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से भक्तों के कष्ट कट जाते हैं।पुण्य की प्राप्ति होती है। यह बातें बाजार शुकुल के पूरे रोशनलाल अहमदपुर में स्थित मां काली मन्दिर पर चल रही सात दिवसीय संगीतमई श्रीमद भागवत कथा के चतुर्थ दिवस की कथा में कथा ब्यास इंद्रेश कौशिक जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा का सुन्दर वर्णन करते हुए कही।कथा ब्यास ने श्रीमद् भागवत कथा का सुन्दर वर्णन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा लोक कल्याणकारी एवं सर्व हितकारी है।

कथा ब्यास द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का सुन्दर वर्णन किया गया जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर एवं मंत्र मुग्ध हो गए।इस दौरान श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने पहुंचे अहमदपुर प्रधान संजय मौर्या ने कथा ब्यास को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और मत्था टेककर आशीर्वाद लिया और कथा का रसपान किया। इस अवसर पर मुख्य यजमान काली चरन यादव,प्रधान संजय मौर्या, सुरेन्द्र साहू,राजेश यादव,अवधेश साहू,राज नरायन यादव,सूरज यादव,प्रदीप यादव, नन्हे शर्मा आदि श्रद्धालु काफी संख्या में मौजूद रहे।